हल्द्वानी: कैंचीधाम में ड्यूटी को जा रहे दो पुलिसकर्मी सड़क हादसे में घायल

हल्द्वानी: कैंचीधाम में ड्यूटी को जा रहे दो पुलिसकर्मी सड़क हादसे में घायल

हल्द्वानी, अमृत विचार। कैंचीधाम मेले में ड्यूटी के लिए जा रहे अल्मोड़ा जिले के दो पुलिसकर्मी सड़क हादसे में घायल हो गए। दोनों पुलिस कर्मी स्कूटी से अल्मोड़ा के लिए आ रहे थे, रास्ते में एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए दोनों पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए एसटीएच भेजा गया है। 

अल्मोड़ा कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल मोनिका जोशी व पुलिस कर्मी बालम शुक्रवार को अल्मोड़ा से कैंची धाम मेले में ड्यूटी के लिए स्कूटी से जा रहे थे। कैंची मंदिर से कुछ दूर पहले एक अनियंत्रित कार ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। दोनों पुलिसकर्मी हादसे के बाद स्कूटी समेत नीचे गिर गए और घायल हो गए।

आसपास के लोगों ने देखा तो उन्हें उठाया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पहले कैंची स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गई। प्राथमिक उपचार के बाद उनको हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल भेज दिया गया। बताया गया कि पुलिसकर्मी बालम के सिर में गंभीर चोट लगी है जिसके चलते उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इधर पुलिस कर्मियों के सड़क हादसे में घायल होने की सूचना पर एसपी सिटी हल्द्वानी समेत तमाम पुलिस कर्मी सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे।