प्रयागराज : महाकुंभ 2025 की भव्यता को बढ़ाएंगे 4 प्रमुख व 108 स्तम्भ

मिन्टो पार्क में द्वादश ज्योतिर्लिंग, भारद्वाज पार्क में बनेगी नक्षत्र 

प्रयागराज : महाकुंभ 2025 की भव्यता को बढ़ाएंगे 4 प्रमुख व 108 स्तम्भ

अमृत विचार, प्रयागराज।  महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के अनुभव को और दिव्य एवं भव्य बनाने के दृष्टिगत शहर के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रयागराज के बहुप्रसिद्ध मिन्टो पार्क में श्रद्धालुओं को द्वादश ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराने का भी प्रबन्ध किया जा रहा है। पार्क के एक चिह्नित स्थल पर 12 दीवालों पर द्वादश ज्योतिर्लिंग चित्रित किए जाएंगे जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओं को उन सभी ज्योतिर्लिंगों का दर्शन उन दीवारों के माध्यम से कराया जा सके।

इसके अतिरिक्त आस-पास की जगह पर लैंड स्केपिंग एवं ग्रीनरी विकसित करने का कार्य भी कराया जाएगा तथा श्रद्धालुओं की जानकारी बढ़ाने के दृष्टिगत वहाँ पर उन सभी ज्योतिर्लिंगों से संबंधित आवश्यक जानकारी भी इंगित की जाएगी। इसी क्रम में मनुष्य जीवन में नक्षत्रों के हिसाब से प्रभाव डालने वाले वृक्षों की जानकारी के लिए भरद्वाज पार्क में नक्षत्र वाटिका की स्थापना भी की जाएगी, जहां 27 नक्षत्रों के हिसाब से 27 प्रकार के महत्वपूर्ण पौधे लगाए जाएंगे। लोग यहां आकर अपना नक्षत्रों के अनुसार पौधे की जानकारी हासिल कर सकेंगे।

इसके अतिरिक्त अयोध्या में राममंदिर तक जाने वाले पहुंच मार्ग पर लगाए गए विभिन्न स्तंभों से प्रेरणा लेते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर फसाड लाइटिंग से सुसज्जित लगभग 108 स्तम्भ भी लगाये जायेंगे। इन्हें जीटी जवाहर से फोर्ट द्वार तक, सभी रिवर फ्रन्ट रोड्स तथा अन्य प्रमुख मार्गों पर लगाया जाएगा। साथ ही विभिन्न मार्गों से शहर में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत हेतु चार बड़े द्वार भी लगाये जाएंगे। जिसमें गंगा द्वार फाफामऊ साइड पर, यमुना द्वार को रीवा साइड पर, सरस्वती द्वार वाराणसी साइड पर एवं शिव द्वार सहसों साइड पर लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: शीशम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस

 

 

ताजा समाचार