लखनऊ: योग दिवस को लेकर तैयारियां तेज, मॉल में योग संबंधित बनेंगे सेल्फी प्वांइट
अमृत विचार,लखनऊ। एयरपोर्ट, रोडवेज और रेलवे स्टेशनों पर स्क्रीन के माध्यम से योग दिवस का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जबकि मेट्रो पिलर्स पर विज्ञापन पैनलों के माध्यम से प्रचार होगा। साथ ही मॉल में योग संबंधित सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। हीटवेव (लू) को देखते हुए कार्यक्रम स्थलों पर प्राथमिक उपचार एवं ओआरएस आदि की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग कराएगा।
मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर योग दिवस और योग सप्ताह के लिए तैयारी करने के आदेश दिए हैं। योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा जबकि सप्ताह 15 से 21 जून तक होगा। सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी योग दिवस में भाग लेने वाले लोगों को उनके स्थल से राजभवन तक लाने और ले जाने की व्यवस्था कराएंगे।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शहर के विभिन्न मॉल में योग संबंधित सेल्फी प्वाइंट बनवाने के लिए मॉल मालिकों/प्रबंधकों से संपर्क करेंगे। सीडीओ ग्राम स्तर पर अमृत सरोवरों और पंचायत घरों में इस पूरे सप्ताह प्रत्येक दिन प्रातः काल योग के माध्यम से सभी को जोड़ने का प्रयास करेंगे। इसके लिए ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य, प्राथमिक/उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक, आगनबाड़ी, आशा बहुओं का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने पत्र में कहा है कि राजभवन में होने वाले कार्यक्रम की नोडल एजेंसी लखनऊ विकास प्राधिकरण और रेजीडेंसी में होने वाला कार्यक्रम जिला प्रशासन कराएगा।
ये भी पढ़ें:- यूपी पुलिस की बड़ी खबर: अब आउटसोर्सिंग से भर्ती हो सकते हैं वर्दीधारी! वायरल पत्र पर DGP ने किया खुलासा