16 वर्षों बाद गिरफ्तार हुआ हत्या में सजायाफ्ता कैदी, पुलिस ने रखा था 25 हजार का इनाम

16 वर्षों बाद गिरफ्तार हुआ हत्या में सजायाफ्ता कैदी, पुलिस ने रखा था 25 हजार का इनाम

लखनऊ/वाराणसी, अमृत विचार। एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने मंगलवार को कैंट स्टेशन से एक ऐसे कैदी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जो हत्या में सजायाफ्ता था और 16 वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस ने कैदी पर 25 हजार रुपए का इनाम भी रखा था।

हर्रैया बस्ती का रहने वाले सुरेश मिश्रा उर्फ लाल बहादुर राम ने बांस काटने के विवाद में 12 फरवरी 2001 में गांव के ही विनोद मिश्रा की हत्या कर दी थी। 2007 में सुरेश मिश्रा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। 2008 में जेल में सुरेश मिश्रा को पीलिया हो गया। कारागार प्रशासन वाराणसी के सरकारी अस्पताल में कैदी सुरेश मिश्रा का इलाज कराने भेजा था। इलाज के बाद स्वास्थ्य ठीक होते ही सुरेश पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। इस दौरान पुलिस लगातार सुरेश मिश्रा को तलाशती रही, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस ने सुरेश पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। मंगलवार को एसटीएफ को सूचना मिली कि सुरेश मिश्रा वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर नौ पर मौजद है और ट्रेन से कहीं जाने की फिराक में है। इस दौरान मौके पर पहुंची एसटीएफ टीम ने सुरेश मिश्रा का गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: अकबरनगर में दूसरे दिन भी एलडीए की बुलडोजर कार्रवाई जारी, धार्मिक स्थल के पास तोड़फोड़ पर हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज