Unnao: परिवहन विभाग खस्ताहाल बसों की समस्या से जूझ रहा...रास्ते में खराब बस को लाने के लिए क्रेन तक नहीं

अपनी क्षतिग्रस्त बसों को वर्कशाप तक लाने के लिये कानपुर का लेना पड़ता है सहारा

Unnao: परिवहन विभाग खस्ताहाल बसों की समस्या से जूझ रहा...रास्ते में खराब बस को लाने के लिए क्रेन तक नहीं

उन्नाव, अमृत विचार। परिवहन विभाग इन दिनों खस्ताहाल बसों की समस्या से जूझ रहा है। रास्ते में खराब होने वाली बसों की मरम्मत करने के लिए डिपो के पास स्टोर ट्रक और बस को वर्कशॉप तक खींचकर लाने के लिए क्रेन भी नहीं है। जरूरत होने पर कानपुर से क्रेन मंगाई जाती है। और कुछ पुरानी बसों को नया दिखाने के लिए रंग पेंटिंग करवाकर भी लोकल मार्गो पर चलाया जा रहा है। 

बता दें परिवहन विभाग के उन्नाव डिपो के माध्यम से जिले में अलग-अलग रूटों पर 89 बसों का संचालन हो रहा है। इसमें से कई बसें जर्जर हैं। विभाग सिर्फ रंग पेंटिंग लोकल रूटों पर चला रहा है। बसें पुरानी होने से अक्सर खराबी आ जाती है। अधर रास्ते में बस खराब होने से भीषण गर्मी में यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ती है।

वर्कशाप में स्टोर ट्रक न होने से बस को मौके पर (खराबी वाले स्थान पर) ठीक नहीं किया जा सकता है। यात्रियों को दूसरी बसों से भेजा जाता है। इसके बाद रीजनल आफिस से क्रेन मंगवाकर या दूसरी रोडवेज बस भेजकर खराब बस को वर्कशाप पहुंचाया जाता है। नियमानुसार डिपो में एक स्टोर ट्रक और क्रेन वर्कशॉप में होना जरूरी है। 

बोले जिम्मेदार…

एआरएम गिरीश चंद्र वर्मा ने कहा कि मुख्यालय पर पत्र भेजकर क्रेन की मांग की गई है। वहां से क्रेन मिलने पर समस्या दूर हो जाएगी। जर्जर बसें कोई नहीं हैं सभी सही चल रही हैं। वहीं, बस खराब होने पर यात्रियों की समस्या का ध्यान रखा जाता है।

ये भी पढ़ें- Unnao: ऑनलाइन जुआं का सेलिब्रिटी कर रहे प्रचार, देखकर युवा हो रहे कर्जदार...करोड़पति बनने के चक्कर में घर की पूंजी गवां रहे लोग

ताजा समाचार