प्रयागराज: हर्रो टोल प्लाजा पर देर रात हुई मारपीट में डॉक्टर का फटा सिर

प्रयागराज: हर्रो टोल प्लाजा पर देर रात हुई मारपीट में डॉक्टर का फटा सिर

बारा/नैनी, प्रयागराज, अमृत विचार। हर्रो टोल कर्मियों की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन टोल पर हो रही मारपीट की घटना में कार्रवाई न होने से टोलकर्मी बेखौफ़ होते जा रहे है। रविवार की देर रात टोलकर्मियों ने कुछ राहगीरों के साथ जमकर मारपीट की। कार चालक के सिर पर लोहे की राड और बोतल से हमला कर घायल कर दिया। बीच बचाव करने वाले लोगों को भी मारापीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भेज दिया।
 
जानकारी के मुताबिक जारी बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ सुशील सिंह अपने सहयोगी शुभम के साथ चाकघाट गए थे। रविवार रात तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे हर्रो टोल प्लाजा के सामने एक ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इससे वहां विवाद हो गया। आरोप है कि बतकही के दौरान ट्रक चालक के पक्ष में। टोलप्लाजा कर्मी आ गए और विवाद करने लगे। 

बातचीत के दौरान चिकित्सक से हाथापाई करने लगे। इससे चिकित्सक ने इसकी जानकारी अपने भाई को दी तो वह कई लोगों के साथ वहां पहुंचकर बातचीत करने लगे। इस दौरान उन लोगों लाठी डंडा से हमला कर दिया गया। इससे चिकित्सक समेत  संदीप, सोनू सिंह, बबलू सिंह, विजय सिंह, सनी श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव आदि भी घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना की। जानकारी पुलिस को दे दी गई है। 

इस टोल प्लाजा पर अक्सर मारपीट के मामले सुनाई पड़ते हैं लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों में रोष है। इस संबंध मे डीसीपी यमुना नगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया कि टोल प्लाजा पर दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और घायल को इलाज के लिए भेज दिया था।

यह भी पढ़ें:-जनधन खाता खुलवाने में UP अव्वल, महिलाओं की संख्या सर्वाधिक, एक वर्ष में खुले 65 लाख नए खाते

ताजा समाचार

Lucknow: 500 एकड़ की योजना के लिए 13 जनवरी से पंजीकरण, 350 किसानों को भी मिलेगा योजना का लाभ
Manmohan Singh Death: कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर व्यक्त किया शोक
Bareilly: एक और घोटाला, 18 हजार की कीमत का चाइनीज प्रिंटर और बनाया 58000 रुपये का बिल
IND vs AUS 4th Test : सीईओ निक हॉकले बोले-क्रिकेट के मैदान पर शारीरिक टकराव की कोई जगह नहीं
Mahakumbh 2024: महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का हब बनेगा कानपुर सेंट्रल...प्रयागराज से आने वाले दिल्ली रूट के यात्रियों को मिलेंगी स्पेशल ट्रेनें
AKTU में 100 करोड़ की इनोवेशन निधि को मंजूरी, Innovation and Entrepreneurship को बढ़ावा देने के लिए खर्च होगी धनराशि