सीमा हैदर की लव स्टोरी में twist! पाकिस्तान से आ रहा पहला पति गुलाम हैदर, बोला- सब तैयारी है

सीमा हैदर की लव स्टोरी में twist! पाकिस्तान से आ रहा पहला पति गुलाम हैदर, बोला- सब तैयारी है

नोएडा। पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत के सचिन की लव स्टोरी से तो आप सभी अच्छी तरह वाकिफ होंगे। शादीशुदा और चार बच्चों की मां सीमा हैदर सचिन मीणा के प्यार में 2022 में अपने पति गुलाम हैदर को छोड़कर उसके बच्चों के साथ भारत भाग आई थी। जिसके बाद देश की तमाम एजेंसियों की पूछताछ और जांच के बाद अखिरकार सीमा को उसका प्यार मिल ही गया। 

वहीं अब सीमा हैदर अपने दूसरे पति सचिन मीणा और चार बच्चों के साथ नोएडा में रह रही है। लेकिन एक बार फिर सीमा हैदर की परेशानी बढ़ सकती हैं, क्योंकि उसके पहले पति गुलाम हैदर की एक बार फिर एंट्री होने जा रही है। दरअसल, सीमा हैदर के साथ रह रहे चारों बच्चे गुलाम हैदर और सीमा के हैं, जिन्हें वापस करने की गुलाम हैदर लगातार भारत सरकार और सीमा से कर रहा है, लेकिन सीमा बच्चों को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहती है।

जिसके बाद गुलाम हैदर ने भारतीय वकील मोमिन मलिक के माध्यम से सीमा हैदर के खिलाफ नोएडा के सूरजपुर कोर्ट में केस कराया था। इस बीच गुलाम हैदर ने एक वीडियो जारी कर पाकिस्तान से भारत आने का दावा किया है। उसका कहना है कि उसे 10 जून को नोएडा कोर्ट में पेश होना है। 

जहां वह कोर्ट को बताएगा कि सीमा उसकी पत्नी है और बच्चों पर अपना दावा करेगा। साथ ही गुलाम हैदर ने पाकिस्तान के एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से वीडियो जारी कर कहा कि बच्चों तुम्हारा बाप इंडिया आ रहा है, सब तैयारी हो चुकी है। अब ऐसे में संभावना है कि गुलाम हैदर और सीमा का आमना सामना हो सकता है।

ये भी पढे़ं- लखनऊः फोन कॉल नहीं दिला सकता 10 वीं और 12वीं में माक्स, साइबर ठगों के निशाने पर अभिभावक

 

ताजा समाचार

इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट आज से शुरू, लगभग 2,300 प्रतिभागियों लेंगे भाग
कानपुर में बुजुर्ग महिला को डीजल डालकर जिंदा जलाने का किया प्रयास...पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच
VIDEO : अमेरिका में बोलीं निर्मला सीतारमण- 'चार ‘आई’ करेंगे विकसित भारत के सपने को साकार
Kanpur Murder: दिव्यांग की सिर कुचल कर हत्या...खेत में मिला रक्तरंजित शव, पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
बरेली गोलीकांड: विवादित प्लॉट पर फिर कब्जा करने की कोशिश?, SSP ने भेजी पुलिस
पन्नू की हत्या की साजिश की भारतीय जांच के नतीजों पर 'सार्थक जवाबदेही' चाहता है अमेरिका