Kanpur: उम्र पूरी कर चुकीं बसों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता, शामिल होंगी 100 नई बसें

रोडवेज के एक बस की उम्र 11 लाख किमी, इसके बाद रिटायर हो जाती

Kanpur: उम्र पूरी कर चुकीं बसों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता, शामिल होंगी 100 नई बसें

कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की हजारों बसें अपनी उम्र पूरी कर चुकी हैं, जिन्हें बाहर का रास्ता दिखाते हुए नई बसों को लगाया जाएगा। अपनी उम्र पूरी करने वाली बसों की संख्या हजारों में है और नई बसें लगाए बगैर पुरानी बसों को नीलाम कर दिया गया तो यात्रियों के लिए बसें कम पड़ जाएंगी।

रोडवेज बसों की उम्र 11 लाख किमी है, जो बस 11 लाख किमी चल चुकी है, उसे नीलाम कर दिया जाना चाहिए था, लेकिन हजारों बसें ऐसी हैं, जो 15-15 लाख किमी चल चुकी हैं, लेकिन इन बसों को हटाया नहीं जा सका है। रोडवेज अब अपने बेड़े में सौ नई बसें शामिल करने जा रहा है।

ये बसें कानपुर परिक्षेत्र, वाराणसी, प्रयागराज, मऊ, आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या समेत विभिन्न परिक्षेत्रों में भेजा जाएगा। दरअसल परिवहन की खटारा बसों में यात्री जल्दी बैठते नहीं है। आपने देखा होगा कि प्राइवेट बसों में जहां यात्रियों की कोई कमी नहीं है, वहीं रोडवेज की बसों को यात्री नहीं मिलते हैं। 

इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार का कहना है कि नई बसों को लंबी दूरी पर लगाया जाएगा। जिन बसों का किमी पूरा हो चुका है, उनकी नीलामी की जाएगी।गौरतलब है कि रोडवेज के पास वर्तमान में करीब 12 हजार बसें हैं, इनमें प्राइवेट बसों की संख्या अधिक है। रोडवेज अधिकारी बसों का निमार्ण कराने के बजाए प्राइवेट बसों को अधिकृत करने पर ज्यादा दिमाग लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: शिक्षक भर्ती घोटाला: अभी हो सकते और बड़े खुलासे, निलंबित कर्मी ने मांगा VRS, शिक्षिकाओं ने लिया स्टे