बरेली: जिनका नहीं हो पाता बायोमेट्रिक, उनके सत्यापन में आएगी समस्या

बरेली: जिनका नहीं हो पाता बायोमेट्रिक, उनके सत्यापन में आएगी समस्या

बरेली, अमृत विचार : शासन की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक कार्ड के लाभार्थी को ई-केवाईसी कराना जरूरी है। 30 जून तक यह प्रक्रिया चलेगी। ई-केवाईसी नहीं होने पर जांच के बाद लाभार्थी का नाम कार्ड से काट दिया जाएगा, लेकिन ऐसे लोगों की संख्या अधिक है, जिनके बायोमेट्रिक ई-पॉस मशीन नहीं लेती या परिवार का कोई दूसरा सदस्य अंगूठा लगाकर राशन लेता है।

अक्सर बुजुर्गों का बायोमेट्रिक नहीं हो पाता। जिले में ऐसे 1200 के आसपास कार्ड हैं, जिनमें हर महीने ओटीपी के जरिए राशन लिया जाता है। लेकिन इनका सत्यापन बायोमेट्रिक के जरिए ही कराना होगा, लेकिन जब अंगूठा ही नहीं आयेगा तो सत्यापन कैसे होगा।

इस पर जिलापूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि समस्या का हल निकाला जाएगा। सत्यापन के बाद जो यूनिट काटे जाएंगे, उनके स्थान पर लंबित आवेदनों को स्वीकृति देने में भी आसानी होगी और अधिक संख्या में जरूरतमंदों के कार्ड बन सकेंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: कैमरे की निगरानी में शुरू हुई बीएड प्रवेश परीक्षा, 3032 परीक्षार्थी होगें शामिल 

ताजा समाचार