आचार संहिता हटते ही दो लापरवाह थानाध्यक्षों की छिनी कुर्सी, बनो फेरबदल

लोकसभा चुनाव के दौरान कर्तव्यों में लापरवाही व शिकायतों पर 44 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किया गया। इसमें एटीएम कटने की वारदात में लापरवाही करना भी शामिल है. एटीएम की वारदात में चौकी इंचार्ज सहित 4 को लाइन हाजिर किया गया।
सीतापुर,अमृत विचारः लोकसभा चुनाव के बाद आचार संहिता हटते ही लापरवाह थानाध्यक्षों सहित पुलिसकर्मियों पर पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई का हंटर चला दिया है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने अपराधों में शिथिलता व कर्तव्यों में लापरवाही बरतने वालों को थानों से हटाकर लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई में रामपुर मथुरा इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया गया। एक थानाध्यक्ष सहित दो उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव सहित दो थानाध्यक्षों की थाने से हटाकर मुख्यालय की इकाइयों में अटैच कर दिया है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में कार्यों में लापरवाही बरतने पर 44 आरक्षियों को लाइन हाजिर करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया है। लगतार सख्ती करते हुए कार्रवाई की वजह से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक ने की सख्ती
चुनाव आचार संहिता के दौरान कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में नाकाम रहे पुलिस कर्मियों के लिए बीती रात करवट बदलते ही गुजारनी पड़ी। पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई की जद में आए निरीक्षकों में लगातार हो रहे वारदातों पर लगाम न लगा पाने में फेल हुए कमलापुर थानाध्यक्ष कृष्णबलि सिंह को आखिरकार अपनी कुर्सी गवानी पड़ी। उनकी नई तैनाती अतिरिक्त निरीक्षक सायबर सेल के रूप में मिली है। इसी प्रकार थानाध्यक्ष पिसावां रहे ओमवीर सिंह को भी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा और उन्हें मुख्यालय अपराध शाखा भेजा गया है। लम्बे समय से पुलिस लाइन में रहे शैलेन्द्र कुमार सिंह का वनवास खत्म हुआ और उन्हें अपराध शाखा भेजा गया है। ट्रांसफर में थानाध्यक्ष तालगांव को पिसावां की कमान सौपी गई है, जबकि निरीक्षक अपराध बिसवां,मिश्रिख को तालगांव और रामपुर मथुरा भेजा गया है।
22 लाख उड़ा ले गए चोर
एटीएम काटने की वारदात में चौकी प्रभारी सहित चार लाइन हाजिर किया गया। लोकसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पूर्व जिले की लहरपुर और सदरपुर थाना इलाके में एटीएम मशीन को काटकर ले जाने की वारदात ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी। लहरपुर में एटीएम को काटकर 22 लाख की नकदी उड़ाने के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। एसपी ने वारदात के दौरान रात्रि गस्त में लापरवाही मिलने पर लहरपुर कस्बा चौकी पभारी राम आसरे सहित चौकी के दो आरक्षी मोनू कुमार,सोनू कुमार गिरी को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही सदरपुर में आरक्षी राजेंद्र को लाइन हाजिर किया है।
यह भी पढ़ेः Farrukhabad: अवैध खनन रोकने पहुंचे सिपाही को माफिया ने ट्रैक्टर से कुचला, मौत