रामपुर: चौकीदार के बेटे के साथ नदी किनारे युवक ने किया कुकर्म, रिपोर्ट दर्ज

पीड़ित के पिता की ओर से तहरीर के आधार रिपोर्ट दर्ज

रामपुर: चौकीदार के बेटे के साथ नदी किनारे युवक ने किया कुकर्म, रिपोर्ट दर्ज

स्वार, अमृत विचारः चौकीदार के छह वर्षीय बेटे को युवक बहला फुसलाकर नदी किनारे ले गया और उसके साथ कुकर्म किया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बालक को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। कोतवाली के एक गांव निवासी चौकीदार है। 

शनिवार को लगभग बारह बजे चौकीदार का छह वर्षीय बेटा अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान गांव का ही एक युवक आया और बालक को बहला-फुसलाकर जंगल में नदी किनारे ले गया और बालक से कुकर्म  किया। जिस पर बालक चीखने-चिल्लाने लगा। उसके बाद बालक रोता हुआ घर आ गया। जहां परिजन उसकी हालत देखकर घबरा गए। उसके बाद पीड़ित ने सारी बात परिजनों को बताई। जिसे सुनकर परिजनों के होश उड़ गए।  

बालक के परिजन आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचे तो उन्होंने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित चौकीदार बेटे को लेकर कोतवाली पहुंचा। युवक अरमान पुत्र शाहिद नामजद कर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर बालक को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी उससे पूर्व ही आरोपी फरार हो गया।

दोपहर 12 बजे आरोपी बालक को ले गया था अपने साथ
पीड़ित के पिता का कहना है  कि शनिवार की दोपहर 12 बजे उसका बेटा घर के बाहर खेल रहा था। जहां खेलते हुए अचानक से  गायब हो गया था। करीब एक घंटे के बाद बेटा रोता हुआ घर आया। घर आने पर उसने सारा मामला बताया,तो होश उड़ गए थे।  ग्रामीण का कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द  आरोपी को पकड़ने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई करे।
 
तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा-संदीप त्यागी ,स्वार कोतवाल।

ये भी पढ़ें- शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन करें योग : योगाचार्य राजीव कुमार

ताजा समाचार

संसद धक्का मुक्की कांड: भाजपा सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी को अस्पताल से मिली छुट्टी
Unnao Accident: वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, साथी घायल...हादसे की खबर पाकर परिजन बेहाल
बांग्लादेश अवामी लीग के 167 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोर्ट में किया सरेंडर, 42 को मिली जमानत
Bareilly: महिला टीचर को प्रिंसिपल ने बनाया बंधक, कहा- पुलिस के पहुंचने के बाद किया मुक्त
उन्नाव में पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा 25 हजार का इनामी लुटेरा: पैर में लगी गोली, अंधेरे का फायदा उठाकर साथी फरार
हरियाणा: होटल की पार्किंग में महिला समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत