अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के नलकूप के पानी की होगी जांच

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी,  अमृत विचार।  38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गोलापार में तैयारियां जोरों पर है। वहां पहुंचने वाले देश भर से खिलाड़ियों की सुविधा के लिए सभी विभाग अपनी ओर से प्रयास कर रहे हैं। यहां पर जल निगम की ओर से बोरिंग कर एक नलकूप और ओवरहेड टैंक बनाया जा रहा है जिससे खिलाड़ियों के लिए पेयजल की व्यवस्था होगी। इस नलकूप के पानी के पीने लायक होने पर उठे सवाल पर जल संस्थान ने परीक्षण करने की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग के अनुसार स्टेडियम के पास एक नलकूप पहले से है और दूसरा पेयजल निगम बना रहा है। जल संस्थान अपनी प्रयोगशाला के माध्यम से यहां के पानी की जांच कर इसका 12 पैरामीटरों पर परीक्षण करेगा।


  गौलापार स्टेडियम होने वाले राष्ट्रीय खेलों को लेकर तैयारियों के तहत परिसर में पेयजल व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है। इसके तहत बीते दिनों निरीक्षण कर नोडल अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को परखा था। इसके बाद स्थापित होने वाले नलकूप से निकलने वाले पानी को लेकर भी चर्चा की गई। वहीं बोरिंग का कार्य पूरा होने के बाद इससे निकलने वाले पानी को भी जांचा जाना है।

खेल विभाग के अनुसार यहां पहले से स्थापित नलकूप के पानी को स्वीमिंग पूल के प्रयोग किया जाता है। वहीं नये नलकूप का पानी पीने लायक है या नहीं इसका जल संस्थान परीक्षण करेगा। खेल उपनिदेशक रसिका सिद्दकी ने बताया कि पेयजल के लिए प्रयोग किया जा सकता है या नहीं इसके लिए जांच करवाई जाएगी। नोडल अधिकारी और जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता विशाल सक्सेना के अनुसार पुराने नलकूप का पानी पेयजल के लिए प्रयोग किया जाता रहा है। वहीं सेंपल आने पर जल संस्थान की प्रयोगशाला में 12 पैरामीटरों पर पीने योग्य है या नहीं इसकी जांच होगी।  

संबंधित समाचार