शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन करें योग : योगाचार्य राजीव कुमार
रामपुर, अमृत विचार। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ.पुस्पेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में हेल्थ वेलनेस सेंटर (राजकीय आयुष चिकित्सक रामपुर के योग प्रशिक्षक राजीव कुमार और अर्चना गुप्ता द्वारा प्रतिदिन किला मैदान में योगाभ्यास कराया जा रहा है। शनिवार को प्रातः छह बजे से योग शिविर प्रारंभ किया गया। सूक्ष्म व्यायाम के साथ ताड़ासन, वृक्षासन, मयूरासन, स्कंद चक्र, ग्रीवा संचलन, अर्ध चक्रासन, मंडूकासन, वज्रासन, गोमुख आसन और प्राणायाम कराए।
योगाचार्य राजीव कुमार ने कहा कियोग न केवल हमारे शरीर की मांसपेशियों को अच्छा व्यायाम देता है, बल्कि यह हमारे दिमाग को शांत रखने में भी मदद करता है। योग शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। तनाव से राहत देता है,बेहतर नींद लाता है, भूख और पाचन को बढ़ाता है।दिमाग को हमेशा शांत रखता है। शिविर में लगभग 50 योग साधक शामिल रहे।
ये भी पढ़ें : आजम खान के खिलाफ रामपुर सांसद मौलाना मोहिबुल्ला के बयान पर सपा के अंदर बगावत