Yogi Cabinet Meeting: सीएम योगी ने मंत्रिपरिषद के साथ की बैठक, नहीं पहुंचे दोनों डिप्टी सीएम
बैठक में नहीं पहुंचे दोनों डिप्टी सीएम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शानिवार अपने मंत्रिपरिषद के साथ बैठक। यह बैठक लोकभवन में आहूत की गई। इस दौरान प्रदेश में चल रहे विकास कार्यो का मुख्यमंत्री ने समीक्षा की। यह बैठक सुबह 11 बजे से बुलाई गई थी जो करीब एक घंटे तक चली।
इस दौरान सीएम योगी ने सभी मंत्रियों को विकास कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक नहीं पहुंचे। बताया जा रहा है दोनों उपमुख्यमंत्री इस वक्त दिल्ली में मौजूद हैं और प्रधानमंत्री मोदी के शपथ के बाद लौटेंगे।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने के बाद भाजपा यूपी में सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा। भाजपा को यूपी में महज 33 सीटों ही मिली। जबकि समाजवादी पार्टी को 37 और कांग्रेस को 6 सीट पर जीत मिली है। यूपी में बीजेपी को कम सीटें मिलने का असर केंद्र सरकार पर भी देखने मिला। यहां बीजेपी पूर्ण बहुमत के आंकड़े को नहीं छू सकी।
यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: मदरसा संचालक मौलाना फारूक की धारदार हथियार से मारकर निर्मम हत्या, गांव में तनाव