लखीमपुर खीरी-बहराइच बार्डर के जालिमनगर पुल पर वृद्ध की लटकती हुई मिली लाश, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी-बहराइच सीमा पर स्थित जालिमनगर पुल पर एक वृद्ध का शव लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची थाना ईसानगर और बहराइच की जालिमनगर चौकी पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी है।
शुक्रवार की सुबह कुछ लोगों ने घाघरा नदी पर बने जालिमनगर पुल की रेलिंग से एक वृद्ध का शव लटकता देखा। उसके गले में हरे रंग की प्लास्टिक की रस्सी का फंदा कसा था और वह पुल की रेलिंग के सहारे लटक रहा था। खासबात यह है कि जिस स्थान पर शव लटक रहा था। उससे 200 मीटर की दूरी पर बहराइच जिले के थाना मोतीपुर की जालिमनगर पुलिस चौकी भी है। सूचना पर थाना ईसानगर व जालिमनगर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस शव की पहचान कराने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी पहचान नहीं हो सकी है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए बुजुर्ग की मौत, परिवार में कोहराम