कौशांबी: प्रिंसिपल ने घर में घुसकर बालिका संग किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज

कौशांबी: प्रिंसिपल ने घर में घुसकर बालिका संग किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज

कौशांबी। यूपी के कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि दो महीने पहले एक बालिका के साथ दुष्कर्म किये जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर गुरुवार को आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।

उन्होने बताया कि भरवारी कस्बा स्थित रामबली शर्मा बालविद्या मंदिर के प्रधानाचार्य के विरुद्ध आज कोखराज थाना शिकायत दर्ज कराई गई कि गत 29 अप्रैल को आरोपी ने पीड़िता के घर में घुसकर दुष्कर्म किया था। घटना से संबंधित वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए प्रधानाध्यापक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच के बाद विधिक कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: मस्जिद के सामने सींचपाल की चाकू से गोद कर हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा