बरेली में कुत्तों का आतंक, घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों पर हमला
By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार: स्वालेनगर के नवदिया रोड पर बृहस्पतिवार सुबह दो बच्चों पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने कुत्तों को भगाकर उन्हें बचाया। गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया।
स्वालेनगर में पांच साल का दिनेश और पड़ोस में रहने वाला 6 साल का मनु बृहस्पतिवार सुबह घर के बाहर खेल रहे थे। इसी बीच कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्चों को जमकर झिंझोड़ा और उनके हाथ और पैर को बुरी तरह जख्मी कर दिया। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर आसपास से पहुंचे लोगों ने कुत्तों को भगाकर बच्चों को बचाया और उनके परिजनों को सूचना दी। इसके बाद बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।