Kanpur: सुहागिनों ने रखा वट सावित्री का व्रत, की विधि-विधान से पूजा, पति की लंबी आयु का मांगा वरदान

Kanpur: सुहागिनों ने रखा वट सावित्री का व्रत, की विधि-विधान से पूजा, पति की लंबी आयु का मांगा वरदान

कानपुर, अमृत विचार। गुरुवार को प्रातः काल से ही महिलाओं ने सज-धज कर पूजन सामग्री व पकवान आदि लेकर अखंड सौभाग्य के प्रतीक वट वृक्ष की पूजा अर्चना करके पति की लंबी आयु की कामना की व परिक्रमा लगाई। ज्येष्ठ महीने की अमावस्या को बट सावित्री व्रत पूजन करने का विधान है। 

सावित्री वट व्रत 2

पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं बरगदाही का व्रत अखंड सौभाग्यवती होने के लिए आदिकाल से करती चली आ रही हैं। क्षेत्र के गांव में जहां पर बट वृक्ष हैं, वहां पर साफ-सफाई होने के बाद महिलाएं सज-धज कर सुबह से ही अपने हाथ से पकवान बनाकर फूल अक्षत सिंदूर गंगाजल लेकर बट वृक्ष का पूजन करने पहुंची। विधि-विधान से पूजा अर्चना करने के बाद बट वृक्ष की पूजा करके परिक्रमा लगाई।

पौराणिक ग्रन्थों के अनुसार बट सावित्री व्रत तब से चला आ रहा है, जब सावित्री ने यह जानते हुए भी कि उनके होने वाले पति की उम्र कम है। फिर भी उन्होंने सत्यवान से विवाह किया। मृत्यु का दिन निकट आने के पहले ही सावित्री निर्जला व्रत धारण करके अपने पति के साथ रहीं। जंगल में थीं। यमराज सत्यवान के प्राण लेने के लिए आते हैं। उस समय सावित्री अपने पति के साथ वटवृक्ष के नीचे बैठी थी। 

तमाम अनुनय विनय करने के बाद आखिर में यमराज को सत्यवान के प्राण लौटने पड़े व सावित्री को अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद देकर प्रस्थान कर गए। तभी से बट वृक्ष की पूजा सावित्री व्रत के नाम से होती चली आ रही है, जिसमें महिलाएं बढ़-कर कर अब भी लग्न के साथ निर्जला व्रत रखकर वट वृक्ष का पूजन करने के बाद ही व्रत का पालन करती हैं।

यह भी पढ़ें- Chitrakoot: पति की हत्यारोपी महिला की जमानत याचिका खारिज, प्रेमी व उसके दोस्तों संग मिलकर साजिश रचने का है आरोप

 

ताजा समाचार

बरेली से पाकिस्तान जाने वालों की निगरानी क्यों कर रहा है स्वास्थ्य विभाग ? 
राज्य विधि आयोग का अध्यक्ष उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के समान पेंशन का हकदार
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने किया केएल राहुल का बचाव, कहा- मैं पूरे विश्‍वास से कह सकता हूं कि...
पूर्व CM मायावती की तस्वीर लगाकर आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले का जानें क्या हुआ
Kanpur: बैड टच मामला: निलंबित दरोगा की पत्नी बोली- 'मेरा पति स्वभाव से चरित्रहीन व्यक्ति है', पुलिस आयुक्त से लगाई न्याय की गुहार
Russian girl: रशियन लड़कियों को पसंद हैं यह खास चीजें, लेकिन देते समय रखें इन बातों का ख्याल, नहीं तो...