प्रतापगढ़ में डीजे को लेकर बरातियों में मारपीट, युवक की मौत

प्रतापगढ़ में डीजे को लेकर बरातियों में मारपीट, युवक की मौत

प्रतापगढ़, अमृत विचार। बारात में द्वारपूजा के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर वापस जाते समय दोनों पक्ष में भिड़ गए। पिटाई से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में चार नामजद सहित छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी है।

कोतवाली देहात के रायपुर कला निवासी राम प्रसाद सरोज उर्फ मल्हू की बेटी पिंकी की शादी कुआं गड़वारा निवासी जितेन्द्र के साथ तय थी। बुधवार को बरात रायपुर कला आयी द्वार पूजा के दौरान बरात आ रही थी तभी डीजे पर बज रहे गाने को लेकर बरातियों में कुआं गड़वारा के 22 वर्षीय रोहित सरोज पुत्र रामकुमार सरोज, नीरज सरोज पुत्र प्रेम कुमार सरोज व लड़का पक्ष के मामा के लड़कों से कहासुनी होने लगी। भोजन करने के बाद रात करीब 12 बजे बराती वापस जनवास में जाने लगे तभी फिर कहासुनी होने लगी। बात बढ़ने पर रोहित व नीरज से नगर कोतवाली के भंगवा के राहुल सरोज पुत्र अनिल कुमार,गोलू सरोज पुत्र अज्ञात, मोनू सरोज पुत्र सुनील सरोज एवं अज्ञात लोगों से मारपीट होने लगी। जिसमें बरात आये 22 वर्षीय रोहित सरोज पुत्र रामकुमार सरोज निवासी कुआ गड़वारा को बांस से पिटाई कर दिया। सिर पर चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। गम्भीर हालत में उसे राजा प्रताप बहादुर अस्पताल ले जाया गया। वहां से चिकित्सकों ने एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते दम तोड़ दिया। 

युवक की मौत की खबर से स्वजन बेहाल हो गए। सूचना पर एसओ विनीत उपाध्याय,चौकी इंचार्ज मृत्युंजय पांडेय मयफोर्स पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के पिता राम कुमार सरोज की तहरीर पर चार नामजद सहित चार आरोपितों के  खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

वर्जन-
द्वारपूजा के समय डीजे बजाने को लेकर बरातियों के दो पक्षों में कहासुनी हुई,इसी बात को लेकर मारपीट में युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता की तहरीर पर चार नामजद सहित छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
दुर्गेश कुमार सिंह,एएसपी पूर्वी

ये भी पढ़ें -इलाहाबाद सीट से नवनिर्वाचित सांसद का हुआ भव्य स्वागत

ताजा समाचार

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर, ऑपरेशन जारी
मेरठ सौरभ हत्याकांड: पति की हत्यारिन मुस्कान के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 6 सप्ताह की है प्रेग्नेंट
वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन, 10 पुलिसकर्मी घायल
संतकबीर नगर: हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार, पत्नी से अवैध संबंध के चलते की थी हत्या
12 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था मोहनजोदड़ो की खोज करने वाले प्रसिद्ध इतिहासकार राखलदास बनर्जी का जन्म
प्रयागराज : केंद्रीय जांच एजेंसियों को जांच सौंपने के नियमों को किया स्पष्ट