रुद्रपुर: सात सूत्रीय मांगों को लेकर भड़के सिडकुल कंपनी के मजदूर

रुद्रपुर: सात सूत्रीय मांगों को लेकर भड़के सिडकुल कंपनी के मजदूर

रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल कंपनी प्रबंधन पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए मजदूरों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर आक्रोश जताया और कंपनी गेट पर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन की चेतावनी दी। आरोप था कि कंपनी प्रबंधन की हठधर्मिता के कारण ही तमाम मजदूरों के साथ रोजी रोटी का संकट गहराने लगा है।

गुरुवार को कंपनी गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए श्रमिकों ने कहा कि कंपनी प्रबंधन और ठेकेदार के साथ मिलकर जबरन श्रमिकों के हस्ताक्षर कर अविधिक कृत्य दर्शा दिया। उन्होंने एएलसी को ज्ञापन देकर अविधिक कार्य की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने, निकाले गए श्रमिकों की कार्य बहाली करने, श्रमिकों का न्यूनतम वेतनमान, ओवर टाइम व बोनस का तत्काल भुगतान करने, कर्मचारियों के पंच नंबर को जबरन बदलने पर रोक लगाने, 12 घंटे की शिफ्ट को समाप्त करने, कर्मचारियों को स्थाई करने और वेतन में 25 फीसदी वृद्धि किए जाने को संघर्ष जारी है।

आरोप था कि कई बार कंपनी प्रबंधन से सात सूत्रीय मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। बावजूद प्रबंधन ने हठधर्मिता दिखाते हुए मुद्दों को दरकिनार कर दिया। उन्होंने आगाह किया कि यदि कंपनी प्रबंधन ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर कांता प्रसाद, सोनू कुमार, राजेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, भगवान दास, सुंदर लाल, महिपाल सिंह, मुकेश कुमार, भूपराम, प्रमोद कुमार, सुभाष चंद्र, हरी राम आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार