Bareilly News: गाली-गलौज का विरोध करना पड़ा भारी, देवरों ने महिला को लाठी डंडों से जमकर पीटा

Bareilly News: गाली-गलौज का विरोध करना पड़ा भारी, देवरों ने महिला को लाठी डंडों से जमकर पीटा

बरेली, अमृच विचार। शराब पीकर गाली गलौज कर रहे देवरों का विरोध करना एक महिला को भारी पड़ गया। उसके देवरों ने महिला को पीटना शुरू कर दिया। उसे बचाने आए पति को भी बुरी तरह से मारा-पीटा। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए दंपति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा निवासी 28 वर्षीय किरण के पति अर्जुन राठौर ने बताया कल देर शाम छोटे भाई करन, शिवम, तान्या शराब के नशे में गाली गलौज कर रहे थे। जिसको लेकर किरण ने इसका विरोध किया। तभी तीनों लोगों ने मिलकर लाठी डंडों से जमकर पीटा।

जब महिला ने घटना की जानकारी अपने पति अर्जुन को दी। तभी तीन लोगों ने अर्जुन को भी पीटा जिससे पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

ये भी पढे़ं- बरेली: एक सीट जीतने की आधी खुशी, आंवला हारने के साथ 400 पार का दावा धराशायी होने से भी लगा झटका

 

ताजा समाचार

कानपुर के मरियानी गांव के लोगों के लिए बनेगा एफओबी...कट हटेंगे: अंडरपास बनाने को तैयार होगा प्रस्ताव
कानपुर में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक में फंसा जीटी रोड का पेच: रेलवे को निर्माण कार्य के लिए जीटी रोड की इतनी जमीन की जरूरत
बहराइच: जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, पांच घायल
Indian Railway: 41 ट्रेनें सात घंटे तक रहीं लेट...ठंड में इंतजार करते रहे यात्री, टिकट कराए निरस्त, ये ट्रेनें रहीं Late
Hrithik Roshan Birthday : 51 वर्ष के हुए ऋतिक रोशन, फिल्म 'कहो ना प्यार है' से की थी करियर की शुरुआत
Bareilly: कंपनी के पूर्व एएसएम पर FIR, 6.5 लाख रुपये हड़पने के बाद हो गया फरार