सपा प्रत्याशी की लीड हुई कम, अब भाजपा प्रत्याशी 6081 मतों से आगे
By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रमेश गौतम ने भाजपा की लीड कम कर दिया है। हालांकि भाजपा के आनंद गोंड 6081मतों से आगे चल रहे हैं।
लोकसभा चुनाव के मतगणना में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रमेश गौतम और भाजपा के डॉक्टर आनंद गोंड के बीच लड़ाई चल रही है। दोपहर 12 बजे तक नौ राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर आनंद गोंड को गठबंधन प्रत्याशी रमेश गौतम टक्कर दे रहे हैं। पांचवें राउंड में 14 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे डॉक्टर आनंद गोंड को सपा प्रत्याशी ने छठे, सातवें और आठवें राउंड की मतगणना में कड़ी टक्कर दी। इसके बाद नौवें राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी 6081 मतों से ही आगे है। डॉक्टर आनंद गोंड को नौवीं राउंड में कुल 217909 और गठबंधन प्रत्याशी रमेश कुमार गौतम को 211828 मत मिले हैं।