बरेली: यात्रियों को राहत...बीएस 6 बसें मिलीं, दिल्ली के आनंद विहार तक होगा संचालन

बरेली: यात्रियों को राहत...बीएस 6 बसें मिलीं, दिल्ली के आनंद विहार तक होगा संचालन

फाइल फोटो

बरेली, अमृत विचार: दिल्ली जाने के लिए पुरानी बसों पर रोक लगा दी गई है। जिसके बाद अब परिवहन निगम के अधिकारी बीएस 6 बसों की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। बरेली और रुहेलखंड डिपो के बाद बदायूं और पीलीभीत डिपो को भी पांच नई बीएस 6 बसें मिली हैं। जिनका सीधा संचालन दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे तक किया जाएगा।

परिवहन निगम के बरेली रीजन में लगातार बीएस 6 बसों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिससे यात्रियों को दिल्ली तक का सफर आसान होगा। एक जुलाई से बीएस 4 बसों के दिल्ली जाने पर रोक लगा दी जाएगी। उसके बाद सिर्फ कौशंबी बस अड्डे तक ही बीएस 4 बसों का संचालन किया जाएगा।

पिछले दिनों बरेली और रुहेलखंड डिपो को 10 बीएस 6 बसें मिली थीं। अब सोमवार को पीलीभीत और बदायूं डिपो को पांच नई बीएस 6 बसों का आवंटन किया गया है। बरेली रीजन के आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि बीएस 6 बसों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिससे दिल्ली तक का सफर आसान होगा। जल्द ही चारों डिपो को और नई बसें मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- बरेली: एक तरफ भीषण गर्मी तो दूसरी ओर सर्वर ठप, घंटों लाइन में लगे...लाइसेंस के लिए निराश होकर लौटे आवेदक

 

ताजा समाचार

पन्नू की हत्या की साजिश की भारतीय जांच के नतीजों पर 'सार्थक जवाबदेही' चाहता है अमेरिका 
अयोध्या: चार जिलों के विद्युत संविदा कर्मी 28 को देंगे मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरना 
अमेरिका में McDonald’s का बर्गर खाने से 49 लोग बीमार, एक की मौत...शेयर में नौ प्रतिशत की गिरावट दर्ज  
राजस्थान में दर्दनाक हादसा: एक बस और ट्रॉले की टक्कर में तीन लोगों की मौत, 40 से अधिक घायल
2 दिसंबर से पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे माध्यमिक शिक्षक, अधिकारों को लेकर निदेशालय पर गरजे माध्यमिक शिक्षक
रामपुर: शिव मंदिर के पुजारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत