कासगंज: पानी पीने के दौरान पंपसेट की चपेट में आई 9 साल की बच्ची, दर्दनाक मौत

कासगंज: पानी पीने के दौरान पंपसेट की चपेट में आई 9 साल की बच्ची, दर्दनाक मौत

DEMO IMAGE

कासगंज, अमृत विचार: थाना सुन्नगढ़ी के गांव शहवाजपुर में पंपसेट पर पानी पीने गई नौ वर्षीय बच्ची की स्कर्ट पंप की चपेट में आ गई। जिससे बच्ची की पंप में फंसकर मौत हो गई। मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

गांव शहवाजपुर निवासी दीन मोहम्मद पुत्र लाल मोहम्मद के खेत में पंपसेट से खेत की सिंचाई की जा रही थी। उसी समय गांव के बृजेश की नौ बच्ची पुत्री कामिनी पंपसेट पर पानी पीने के लिए पहुंच गई। जब वह पंपसेट पर पानी पी रहे थी कि तभी उसकी स्कर्ट पंपसेट के पटे में फंस गई और इसी के साथ कामिनी पंपसेट की चपेट में उलझती चली गई। 

जब तक पंपसेट को बंद किया गया तब तक गंभीर चोट आ जाने के कारण कामिनी की मौत हो चुकी थी। जब घटना की खबर कामिनी के पिता बृजेश और परिजनों को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए और शव को देखकर विलाप करने लगे। खबर गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई थी। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गए थे और घटना पर दुख व्यक्त करने लगे। 

घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। थाना प्रभारी सरिता तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना के संबंध में ग्रामीणों से बातचीत और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष का कहना था कि अभी इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: डीएम ने किया निरीक्षण, बोले- मतगणना में भारत चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का करें पालन

ताजा समाचार

कानपुर में 2800 कारें बिकीं, जिनमें 3 करोड़ की 3 बीएमडब्लू...दोपहिया वाहन भी लोगों ने जमकर खरीदे
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
कानपुर में धनतेरस पर हजार करोड़ से ऊपर का कारोबार: बाजारों में रात तक रही भीड़, दुकानों पर मेला जैसा नजारा
Jaunpur Murder : ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, बेटे का कटा हुआ सिर गोद में रख बिलखती रही मां, VEDIO
हाइकोर्ट का दीवाली गिफ्ट: जल निगम भर्ती घोटाले में बाहर हुए अयोध्या के भी 21 कर्मचारी होंगे बहाल, जूनियर इंजीनियर और क्लर्क के पद पर मिली थी तैनाती