गोंडा :  आंगन के रास्ते घर में घुसे चोरों ने उड़ाए 28 हजार की नकदी समेत लाखों के जेवर

गोंडा :  आंगन के रास्ते घर में घुसे चोरों ने उड़ाए 28 हजार की नकदी समेत लाखों के जेवर

मसकनवा/ गोंडा, अमृत विचार। छपिया थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया कानूनगो गांव में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों रूपये के जेवर सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। आंगन के रास्ते घर में घुसे चोर ₹28000 की नगदी सफेद कारीब 5 लाख रुपये के जेवर ले जाने में कामयाब रहे। पीड़ित ने थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।‌

छपिया थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया कानूनगो गांव के रहने वाले विकास मिश्रा ने बताया कि रविवार की रात घर के परिजन खाना खाने के बाद सो गए थे।  रात में अज्ञात चोर आंगन के रास्ते घर में आए और दरवाजा तोड़कर घर में रखे दो जोड़ी सोने का चैन, तीन जोड़ी सोने की अंगुठी, सोने का झुमकी, सोने की नथुनी, माथे की बिदिया, मटरमाला, सोने की सुई धागा , सोने की कील, एक जोड़ी चांदी का पायल सहित करीब पांच लाख रुपये के जेवर व 28 हजार नगदी उठा ले गए हैं।

परिजन जब सुबह में उठे तो देखा कि कमरे में सामन बिखरा है और आलमारी का ताला टूटा है। पीड़ित द्वारा डायल 112 को सूचना दी गई। जिस पर डायल 112 पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन की गई। पीड़ित द्वारा छपिया थाना में तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद छपिया पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई गई है। चौकी प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। छानबीन चल रहा है। चोरी का जल्द खुलासा किया जायेगा।

किराना स्टोर का ताला तोड़कर 10 हजार की नकदी समेत लाखों की चोरी 

नवाबगंज थाना क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव में सोमवार की भोर में चोरों ने एक किराने की दुकान के शटर का ताला तोड़कर 10. हजार रुपये की नकदी समेत लाखों का सामान चुका ले गए‌। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। किशुनदास पुर गांव के सालिक राम वर्मा पुत्र सियाराम ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उसकी किराने की दुकान किशुनदासपुर चौराहे पर स्थित है।

सोमवार की भोर करीब 2 बजे अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखा लाखों का सामान और करीब 8 से 10 हजार रुपये नगद चुरा ले गये हैं। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि दुकान से गुटखा - पान मसाला आदि चोरी हुआ है। मामले की जांच करायी जा रही है।

ये भी पढ़ें -बलिया में आम तोड़ने को लेकर दबंगों ने किशोर को बेरहमी से पीटा, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत