अल्मोड़ा: जिले के ग्रामीण इलाकों में तीस घंटे से ब्लैक आउट 

अल्मोड़ा: जिले के ग्रामीण इलाकों में तीस घंटे से ब्लैक आउट 

अल्मोड़ा, अमृत विचार। शनिवार को जिले के अनेक इलाकों में आए तेज अंधड़ के तीस घंटे बीत जाने के बाद भी जिले के अनेक स्थानों पर बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है। इन इलाकों में पिछले तीस घंटों से ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई है। जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

शनिवार को दोपहर में जिला मुख्यालय समेत अनेक विकास खंडों में तेज अंधड़ के कारण बिजली की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई थी। जिस कारण रानीखेत समेत भिकियासैंण, मानिला, डोटियाल, झिमार, मौलेखाल, मरचूला, देघाट, स्याल्दे, लमगड़ा, चौखुटिया विनायक, जालली समेत अनेक कस्बों के ग्रामीण इलाकों में अंधेरा छा गया था।

देर शाम तक मौसम का मिजाज बिगड़ा होने के कारण शनिवार को विभाग की पेट्रोलिंग टीम लाइनों में आए फाल्ट को ठीक नहीं कर पाई। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लाइनों में जगह जगह पेड़ गिर जाने के कारण आपूर्ति बाधित हुई है। रविवार को मौसम साफ होने के बाद विभाग की पेट्रोलिंग टीमें अलग अलग जगहों पर फाल्ट ढूंढने के लिए निकली। लेकिन देर शाम तक इन क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दूरस्थ क्षेत्रों में जरा सा मौसम खराब होने पर कई दिनों तक बिजली की आपूर्ति ठप हो जाती है। लेकिन इसके बाद भी विभाग के अधिकारी लाइनों को दुरुस्त करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिसका खामियाजा आम उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा है कि अगर शीघ्र बिजली की आपूर्ति सुचारू नहीं की गई तो विभाग के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। 


अंधड़ से नव दुर्गा मंदिर को भी नुकसान 
बीते शनिवार की दोपहर आए तेज अंधड़ के कारण भिकियासैंण तहसील के प्रसिद्ध मानिला देवी मंदिर कमराड़ में भी भारी नुकसान हुआ है। अंधड़ और तूफान के कारण इस मंदिर में बने नव दुर्गा मंदिर का प्रवेश द्वार पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। जबकि मंदिर में लगी सौर ऊर्जा की प्लेटें भी उखड़कर कर टूट गई हैं। मंदिर क्षेत्र के आसपास कई पेड़ भी धराशायी हुए हैं। मानिला मंदिर कमराड़, विनायक के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने बताया है कि तेज अंधड़ और तूफान से मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगा टफन ग्लास चकनाचूर हो गया है। जबकि एलुमीनियम की चौखट भी उखड़ गई। उन्होंने बताया कि अंधड़ के कारण मंदिर को काफी नुकसान पहुंचा है। जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई है। 

ताजा समाचार

नेशनल हेराल्ड केस: कांग्रेस पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, कहा- गांधी परिवार की नजर 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर
Kanpur: ट्रांसफार्मर फुंकने की जांच में अवर अभियंता की मिली लापरवाही, किए गए निलंबित, प्रबंध निदेशक ने कहा ये...
बिजनौर : नहर में डूबे दो युवकों के शव 12 घंटे बाद बरामद, शादी से लौटते समय हुआ था हादसा 
IMF का दावा-अमेरिकी शुल्क से कमजोर होगी वैश्विक अर्थव्यवस्था, मुद्रास्फीति बढ़ेगी लेकिन वैश्विक मंदी नहीं आएगी
US Yemen Air Strike : यमन के तेल बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमलों में 38 लोग मारे गए...हूती विद्रोहियों का दावा
करंट लगने से बिजली ठेकेदार की मौत, बाथरूम में नहाते समय हुआ हादसा