Kanpur: केस्को के दावे हो रहे हैं खोखले, ओवरलोड का बना रहे हैं बहाना, फॉल्ट और ट्रिपिंग से लाखों लोग रहे बेहाल

कई क्षेत्रों में पूरी रात गुल रही बिजली, बर्रा में हंगामा

Kanpur: केस्को के दावे हो रहे हैं खोखले, ओवरलोड का बना रहे हैं बहाना, फॉल्ट और ट्रिपिंग से लाखों लोग रहे बेहाल

कानपुर, अमृत विचार। केस्को के शहर में लगे 60 प्रतिशत ट्रांसफार्मर ओवरलोड चल रहे हैं, जिसके कारण फॉल्ट व ट्रिपिंग की समस्या रात और दिन दोनों समय हो रही है। रात में छह घंटे से अधिक समय और दिन में भी कई घंटों तक बिजली गुल होने के कारण लाखों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, बर्रा विश्व बैंक में रात को बिजली न आने पर लोगों ने सब स्टेशन में जाकर हंगामा भी किया। 

शहर के गूबा गार्डन ए-ब्लॉक, बुद्धा पार्क, शास्त्री नगर, शिव नगर, मसवानपुर, दयानंद विहार, गोपाल नगर, हंसपुरम आवास-विकास, नवीन नगर, सिद्धार्थ नगर, दाल मंडी, हूमायू बाग, केशवपुरम, प्रेम नगर व बसंत विहार में शुक्रवार रात बिजली का काफी संकट रहा। 

बिजली न आने से इन क्षेत्रों में रहने लाखों लोगों को रात जागकर बितनी पड़ी। शनिवार को दहेली सुजानपुर, शारदा नगर, इंद्रापुरी, यशोदा नगर, कर्मचारी नगर, लाजपत नगर, रामपुरम, राना प्रताप नगर, नमक फैक्ट्री चौराहा क्षेत्र, बर्रा चार, हर्ष नगर, पी रोड, जरीब चौकी, लकड़मंडी व बरासिरोही समेत 90 मोहल्लों में बिजली दिनभर गुल रही। 

केस्को मीडिया प्रभारी श्रीकांत के मुताबिक 31 मई को अधिकतम लोड 681 रहा। संपूर्ण औसत विद्युत आपूर्ति 23 घंटे 28 मिनट रही। शनिवार को जीवन ज्योति, सूटरगंज, मकबरा व यूपीएफसी फीडर की आपूर्ति 11 केवी लाइन आपस में टकराने के कारण सुबह सात बजे से आठ बजकर 15 मिनट तक और नवशील धाम फीडर की आपूर्ति एलटी लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण सुबह चार बजकर 40 मिनट से पांच बजकर 35 मिनट तक गुल रही। अन्य क्षेत्रों में भी बिजली व्यवधान की सूचना पर संबंधित सबस्टेशन व फीडर क्षेत्र की समस्या का निस्तारण किया गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: कामर्शियल सिलेंडर पर हुई इतने रुपये की कटौती...होटल संचालक खुश, महिलाएं बोलीं- घरेलू सिलेंडर के भी दाम हो कम

 

ताजा समाचार

इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट आज से शुरू, लगभग 2,300 प्रतिभागियों लेंगे भाग
कानपुर में बुजुर्ग महिला को डीजल डालकर जिंदा जलाने का किया प्रयास...पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच
VIDEO : अमेरिका में बोलीं निर्मला सीतारमण- 'चार ‘आई’ करेंगे विकसित भारत के सपने को साकार
Kanpur Murder: दिव्यांग की सिर कुचल कर हत्या...खेत में मिला रक्तरंजित शव, पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
बरेली गोलीकांड: विवादित प्लॉट पर फिर कब्जा करने की कोशिश?, SSP ने भेजी पुलिस
पन्नू की हत्या की साजिश की भारतीय जांच के नतीजों पर 'सार्थक जवाबदेही' चाहता है अमेरिका