अस्पताल में भर्ती युवक ने कुएं में  कूद कर दी जान

अस्पताल में भर्ती युवक ने कुएं में  कूद कर दी जान

प्रयागराज, अमृत विचार। गंगानगर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के स्थित रेलवे फाटक के पास एक अस्पताल में भर्ती युवक ने शुक्रवार को अचानक एक कुएं में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने युवक को गंभीर हालत में सीएचसी कौड़िहार भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा थाना क्षेत्र के मनगढ़ गांव निवासी शुभम पटेल (18) पुत्र रमाकांत मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। परिजन उसका उपचार प्रयागराज के एक चिकित्सक से करा रहे थे। पिछले कई दिनों से वह चैनी का पूरा स्थित अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था। उसकी तबियत काफी खराब हो गई। रिश्तेदारों ने युवक को दुर्गागंज स्थित रेलवे फाटक के पास के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया।  

युवक अस्पताल से अचानक निकला और पास के मनीलाल इनारा में छलांग लगा दी। युवक को कुआं में कूदता देख लोग बचाने दौड़ कर भागे। सूचना पाकर पुलिस वह मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक को कुएं से बाहर निकलवाया। इसके बाद गंभीर हालत में उसे उसे सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।