कासगंज: ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से 33000 केवीए विद्युत पोल गिरा, आपूर्ति बाधित...भीषण गर्मी में लोग परेशान  

दो घंटे बिजली न मिलने से लोग रहे परेशान, भीषण गर्मी में अकुलाए

कासगंज: ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से 33000 केवीए विद्युत पोल गिरा, आपूर्ति बाधित...भीषण गर्मी में लोग परेशान  

गंजडुण्डवारा/कासगंज, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के एटा रोड स्थित चौडयाई गांव के समीप विद्युत उपकेंद्र को जा रही 33000 हाइटेंशन लाइन को लगे पोल में अनियंत्रित ईट्टों से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। पोल क्षतिग्रस्त हो जाने से दो घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी में लोग अकुला गए। 

गांव चौडयाई पर सड़के किनारे जा रही 33000 की हाइटेंशन लाइन को लगे पोल मे गंजडुंडवारा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ईट्टों से लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पोल एवं उन पर से विद्युत उपकेंद्र सुजावलपुर को जा रहीं हाइटेंशन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते सुजावलपुर उपकेंद्र सें जुड़े क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति दो घंटे तक बाधित रही। भीषण गर्मी मे विद्युत आपूर्ति बाधित होने से उप केंद्र से जुड़े क्षेत्रो मे हाहाकार मच गया। 

सूचना पर मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकारी महावीर सिंह व जेई पवन कसौधन द्वारा तत्परिता दिखाते हुए क्षतिग्रस्त पोल व हाइटेंशन लाइन को दुरुस्त करा विद्युत आपूर्ति को सुचारू कराया गया। जेई पवन कसौंधन ने बताया कि मामले में ट्रैक्टर चालक अब्बूतालिब के विरुद्ध कोतवाली मे तहरीर दे दी गई है। वही क्षतिग्रस्त पोल एवं विद्युत लाइन को दुरस्त कराने में हुए खर्चे हर्जाना का एस्टीमेट तैयार कर भरपाई को ट्रैक्टर चालक को सौंप दिया गया है।

ये भी पढ़ें- कासगंज: सुबह-शाम फुल तो दोपहर को खाली दौड़ रही निगम की बसें, तेज धूप से बस स्टैंड पर पसरता है सन्नाटा  

ताजा समाचार

सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को बैसाखी की दीं शुभकामनाएं,  कहा- यह पर्व हमारी गौरवशाली परम्परा एवं समृद्ध विरासत का प्रतीक
नगर विकास विभाग के सचिव ने की समीक्षा बैठक, बोले- 500 का बर्गर खा जाते हैं कानपुर वासी तो 100 रुपये कूड़े का भी दे देंगे
आगरा: सांसद सुमन के बयान से नाराज करणी सेना कर रही रक्त स्वाभिमान रैली, सुरक्षा के कड़े इंतजाम 
रामपुर: शादी का झांसा देकर कक्षा 11 की छात्रा से बनाए शारीरिक संबंध‌‌
लखीमपुर खीरी: खेत में काम कर रहे बुजुर्ग पर झपटा बाघ...वन विभाग से खफा ग्रामीणों का हंगामा
'मुशिर्दाबाद में हो केंद्रीय बलों की तैनाती', कोलकाता हाईकोर्ट का बड़ा आदेश...जानें मामला