Dog Attack In Kanpur: गर्मी में कुत्ते हो रहे हिंसक...बच्चे की जान लेने के बाद अब तीन लोगों को कुत्ता, लोग घरों में कैद रहने को मजबूर
कानपुर के गोविंद नगर में कुत्तों ने तीन लोगों को काटा

कानपुर, अमृत विचार। कुत्तों ने गोविंद नगर ब्लॉक पांच में रहने वाले तीन लोगों को काट खाया। क्षेत्रीय लोगों ने मामले की शिकायत पार्षद से की। लोगों ने बताया कि कुत्तों के आतंक के कारण घरों में कैद रहने को मजबूर हो रहे हैं।
तीन दिन पहले सीटीआई कच्ची बस्ती निवासी खुशी को कुत्तों ने नोच कर मार डाला था। गोविंद नगर, ब्लॉक तीन निवासी गिरजाशंकर ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे बच्चे को लेने के लिए जा रहे थे। ब्लॉक पांच के पास कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला बोल दिया, उनका पैर जख्मी हो गया।
आसपास के लोगों ने लाठी डंडे लेकर कुत्तों को भगाया। वहीं ब्लॉक पांच निवासी हरिचरन विश्वकर्मा, राजेश कुमार को भी कुत्तों ने काटा। क्षेत्रीय लोगों ने वार्ड 48 की पार्षद सरोज चड्ढा से मामले की शिकायत की। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि मोहल्ले के पास ही मीट की दुकानें हैं, जिस कारण दुकानों में दिन भर कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है।
इस कारण कुत्ते खूंखार हो गए हैं। कुत्तों के आतंक के कारण बच्चों को भी बाहर खेलने के लिए नहीं निकलने देते। पार्षद ने नगर निगम अधिकारियों को सूचना दी। पार्षद ने बताया कि जागेश्वर अस्पताल स्थित कार्यालय में शिकायत की गई है।