लखनऊ: दवा व्यापारी से लूट का खुलासा, चालक गिरफ्तार, होटल लेबुआ में हुई थी वारदात

लखनऊ: दवा व्यापारी से लूट का खुलासा, चालक गिरफ्तार, होटल लेबुआ में हुई थी वारदात

लखनऊ, अमृत विचार। नोएडा के दवा व्यापारी के साथ होटल लेबुआ हुए वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में चालक चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक उसने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर व्यापारी को पिलाया था। उसके बेहोश होने के बाद हीरे और सोने की अंगूठी को चुरा लिया। इस मामले में गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।

गौतमबुद्ध नगर जेवर निवासी दवा व्यापारी आकाश शर्मा लखनऊ आए थे। उनके साथ जौनपुर धानपुर निवासी चालक दिव्यम उर्फ नितिन सिंह भी था। आकाश ने होटल लेबुआ में कमरा किराए पर लिया। जहां उनके साथ नितिन भी रुका। आकाश ने पुलिस को बताया कि परिचित राजन श्रीवास्तव की पैरवी पर उन्होंने नितिन को चालक के तौर पर रख लिया था। ऐसे में वेरीफिकेशन कराना जरूरी नहीं समझा। इंस्पेक्टर गौतमपल्ली वेदप्रकाश राय ने बताया कि 22 मई को आकाश ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया।

सर्विलांस की मदद से गुरुवार को कटाई पुल के पास से नितिन उर्फ दिव्यम को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से हीरे की दो अंगूठी, चेन और बाइक मिली है। इंस्पेक्टर ने बताया कि नितिन के खिलाफ जौनपुर में कई मुकदमे दर्ज है। आकाश के मुताबिक कमरे में साथ रुके नितिन से पानी मांगा था। उसे पीते ही वह बेहोश हो गए। कुछ देर बाद होश आने पर अंगूठी-चेन गायब होने का पता चला। नितिन भी कमरे में नहीं था। मोबाइल भी स्विच ऑफ मिला। इस पर आकाश को संदेह हुआ।

यह भी पढ़ें:-SCPM हॉस्पिटल में बवाल: मरीज की मौत के बाद अस्पताल कर्मियों व तीमारदारों में चले लात घूंसे, देखें Video