गोंडा में गर्मी का कहर: रिक्शा चालक ने तोड़ा दम, दरगाह शरीफ जा रहे जायरीन की चक्कर आने से मौत

गोंडा में गर्मी का कहर: रिक्शा चालक ने तोड़ा दम, दरगाह शरीफ जा रहे जायरीन की चक्कर आने से मौत

गोंडा, अमृत विचार। भीषण गर्मी और लू के थपेड़े जिले में कहर बरपा रहे हैं। वहीं जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक रिक्शा चालक व एक जायरीन की गर्मी से मौत हो गई है। भीषण गर्मी के चलते रिक्शा चालक गश खाकर गिर पड़ा और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया, जबकि बहराइच के दरगाह शरीफ मेले में शामिल होने जा रहे एक  जायरीन की चक्कर आने से मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

जिले में भीषण गर्मी का कहर जारी है‌‌‌। आसमान से आग बरस रही है और लोग परेशान है‌। पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है और लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। बृहस्पतिवार का दिन सबसे गर्म दिन रहा था। इस भीषण गर्मी की के चलते एक रिक्शा चालक की मौत हो गयी। नगर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर पहडवा कहारनपुरवा का रहने वाला ओमप्रकाश (45) रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।

बृहस्पतिवार को भी वह रिक्शा लेकर शहर आया था। दोपहर में वह बहराइच रोड स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास गर्मी से बेहाल होकर गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे उठाकर सड़क किनारे लिटाया और उस पर पानी छिड़ककर उसे उठाने की कोशिश की लेकिन ओमप्रकाश उठ नहीं सका। गर्मी के चलते उसकी मौत हो गयी। सूचना पर चौकी प्रभारी पिंटू कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पिंटू कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

गर्मी से मौत की दूसरी घटना परसपुर थाना क्षेत्र में हुई जहां एक भीषण गर्मी से बेहाल एक जायरीन ने दम तोड़ दिया। अमेठी जिला के जामों थाना क्षेत्र के अजबगढ़ निवासी बिप्फन पुत्र बाबू खां (55) अपनी पत्नी एवं रिश्तेदारों के साथ पैदल ही गाजी मियां की बारात में शरीक होने बहराइच स्थ्त दरगाह शरीफ जा रहे थे। उनके साथ चल रहे आरिफ और अजमेरी ने बताया कि भौरीगंज पड़ाव पर पहुंचते ही बिफ्फन को तेज चक्कर आया और वह गिर पड़े। आनन फानन में एम्बुलेंस बुलाकर उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसपुर लाया गया जहां डाक्टर ने उन्हे म‌ृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें:-हाईस्कूल की छात्रा का फंदे से लटकता मिला शव

 

ताजा समाचार

कानपुर में बूढ़ों को जवान बनाने का झांसा देने का मामला: ठगी के शिकार लोग थाने के काट रहे चक्कर, पुलिस बोली- इसलिए हो रही देरी...
Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार