सुलतानपुर में जमीन के विवाद में चले लाठी-डंडे, चार घायल 

सुलतानपुर में जमीन के विवाद में चले लाठी-डंडे, चार घायल 

धनपतगंज/ सुलतानपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के अमऊ जासरपुर ग्राम पंचायत में सुबह रास्ते के विवाद को लकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत चिंता जनक है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने क्रास केस दर्ज किया है।

गुरुवार को पूरे कोलीया निवासी रंजीत दुबे और संदीप दुबे घर के सामने कुछ निर्माण कर रहे थे। तभी पड़ोसी राजेश, अनिल, अमित दुबे ने उनको वहां पर निर्माण करने से रोका। कहा कि यह जमीन विवादित है। इसको पुलिस ने एक माह पूर्व रोका था और कहा था कि जब तक समझौता नहीं हो जाएगा कोई निर्माण नहीं करेगा। गुरुवार को विवाद हुआ तो किसी ने पुलिस को उसकी सूचना दी। 112 नंबर मौके पर पहुंची। पुलिस समझा रही थी तभी लाठी डंडे से लैस दोनों पक्ष मारपीट करने लगे। जिसमें राजेश दुबे पुत्र दया, अनिल कुमार, अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के रंजीत को मामूली चोटे आई। सभी सीएचसी धनपतगंज में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर रूप घायल दो लोगों को जिला मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी ने बताया कि मारपीट का मुकदमा दोनों पक्षों की तरफ से लिख लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें -एडी हेल्थ के निरीक्षण में नदारद मिले नौ चिकित्सक समेत 23 स्वास्थ्य कर्मी, देखें Video