प्रतापगढ़ : मतगणना कार्य में किसी भी लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई : सीडीओ

मतगणना स्थल पर मोबाइल या अन्य प्रकार के इलेक्ट्रानिक गैजेट्स रहेगें प्रतिबंधित

प्रतापगढ़ : मतगणना कार्य में किसी भी लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई : सीडीओ

प्रतापगढ़ अमृत विचार । लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना आगामी 04 जून को होनी है। इस सम्बन्ध में सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज में मतगणना कार्मिकों का प्रथम एक दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें ईवीएम तथा पोस्टल बैलेट मतगणना के बारे में विस्तारपूर्वक पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रशिक्षण जनपद स्तरीय कुशल, अनुभवी एवं प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रदान किया गया।

 राज्य स्तरीय सुपर मास्टर ट्रेनर डा.विन्ध्याचल सिंह, डा.मोहम्मद अनीस एवं धर्मेन्द्र ओझा ने प्रशिक्षण दिया। बताया कि मतगणना में एक टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर, एक गणना पर्यवेक्षक व एक गणना सहायक की ड्यूटी लगेगी, उनके सहयोग के लिये एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहेगा जो कि पुलिस अभिरक्षा में स्ट्रांग रूम से कन्ट्रोल यूनिट को लेकर आएगा और फिर वापस लेकर जायेगा। गणना सहायक कन्ट्रोल यूनिट के रिजल्ट बटन को दबाकर एजेन्टों को रिजल्ट जोर-जोर से बोलकर नोट करेगें,जिसे माइक्रो आब्जर्वर और गणना पर्यवेक्षक भी अपने निर्धारित प्रोफार्मा पर अंकित करेगें, फिर एक राउण्ड की समाप्ति के बाद इन महत्वपूर्ण कागजात को एआरओ के पास हस्ताक्षर करके जमा करना होगा। 

मतगणना स्थल पर न तो मतगणना कर्मी और न ही कोई एजेन्ट मोबाइल या अन्य प्रकार के इलेक्ट्रानिक गैजेट्स या इलेक्ट्रानिक वाच लेकर नहीं जा पायेगें, इन्हें पूर्णतया प्रतिबंधित रखा गया है। मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल का सीडीओ नवनीत सेहारा ने निरीक्षण किया और सभी प्रशिक्षण कक्षा में जाकर मतगणना कार्मिकों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किये। कहा कि ईवीएम एवं पोस्टल बैलेट आदि का प्रशिक्षण आप पूर्ण मनोयोग से प्राप्त करें ताकि मतगणना कार्य को अच्छे ढंग एवं अनुशासित रूप से सम्पन्न कर सके। उन्होने कहा कि गणना सहायक कन्ट्रोल यूनिट को इस तरह से खड़े होकर दिखायेगें की सामने जाली के पीछे उपस्थित प्रत्याशियां के एजेन्ट उसे अच्छी तरह से देख ले और नोट कर लें। 

सभी मतगणना दल के सदस्य मतगणना टेबल पर अपना व्यवहार शांत, मर्यादित एवं संयमित रखेगें। पोस्टल बैलेट की गणना हेतु प्रत्येक टेबल पर एक सहायक रिटर्निग आफिसर, एक गणना आब्जर्वर, एक गणना पर्यवेक्षक तथा दो गणना सहायक रहेगें। सीडीओ ने समस्त मतगणना कार्मिकों को निर्देशित किया है कि मतगणना कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता, संल्पितता, संदिग्धता, लापरवाही की स्थिति पाये जाने पर आयोग की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर डीडीओ राकेश प्रसाद, एलडीएम गोपाल शेखर झा, नसीमद्दीन,अशोक शुक्ला मास्टर ट्रेनर, हेल्पडेस्क में सुशील सिंह, रामकुमार, नीरज मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: बिजली का फॉल्ट ठीक कर रहे संविदाकर्मी की करंट की चपेट में आने से मौत