Bareilly News: भीषण गर्मी का असर, अब सड़कों पर गश खाकर गिर रहे लोग

गांव लभेड़ा का युवक शहामतगंज में हुआ बेहोश, हीट स्ट्रोक के मिले लक्षण

Bareilly News: भीषण गर्मी का असर, अब सड़कों पर गश खाकर गिर रहे लोग

बरेली, अमृत विचार। भीषण गर्मी में लोग सड़कों पर गश खाकर गिर रहे हैं। बुधवार को शहामतगंज में एक युवक सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़ा। एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक में हीट स्ट्रोक के लक्षण मिले हैं।

सिरौली क्षेत्र के गांव लभेड़ा निवासी आकाश सुबह नौ बजे शहर में शहामगंज स्थित एक धार्मिक स्थल पर आ रहे थे। रास्ते में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। वह बेहोश होकर गिर पड़े। राहगीरों ने एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। ईएमओ ने बताया कि आकाश को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है। जांच में हीट स्ट्रोक के लक्षण मिले हैं। गुरुवार को जिला अस्पताल में ओपीडी के दौरान तीन मरीज बेहोश होकर गिर पड़े थे। इन मरीजों में भी हीट स्ट्रोक के लक्षण मिले थे।

हीट स्ट्रोक से ऐसे करें बचाव
जिला अस्पताल की एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा के अनुसार धूप में जाने से बचें, जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें। तरल पदार्थों का अधिक सेवन करें। रोजाना कम से कम तीन से चार लीटर पानी पीएं।

ये भी पढे़ं- बरेली कॉलेज में एलएलबी परीक्षा के दूसरे दिन धरे गए चार नकलची