कासगंज: मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरणों में

कासगंज: मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरणों में

कासगंज,अमृत विचार: लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरणों में पहुंच गई हैं। शहर गल्ला मंडी मतगणना स्थल पर बैरीकेडिंग का कार्य पूरा हो चुका है। अन्य व्यवस्थाएं जुटायी जा रही है। मतगणना चार जून को सुबह आठ बजे से गल्ला मंडी परिसर में हुई। 

जिले में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान बीती सात मई को हुआ था। ईवीएम को गल्ला मंडी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में कैद किया गया है। भारत निर्वाचन के आयोग के निर्देशानुसार मतगणना चार जून होगी।

जिलास्तर से जिला प्रशासन से मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली है। जिले की तीनों विधानसभा 100 कासगंज, 101 अमांपुर और 102 पटियाली विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना कराई जाएगी। मतगणना के लिए विधानसभा बार टेबिलों को लगाया जाएगा।

प्रत्येक टेबिल पर एक प्रत्याशी का एक मतगणना अभिकर्ता रहेगा। तीनों विधान सभाओं की मतगणना के लिए कर्मचारियां की नियुक्ति भी कर दी गई है। चुनाव परिणाम की घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर एवं डीएम सुधा वर्मा द्वारा की जाएगी। 

आंकड़ों की नजर में 
-प्रत्येक विधानसभा पर लगाई जाएगी 14 टेबिल 
-चार जून को सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना 
-पहले गिने जाएंगे पोस्टल बैलिड पेपर
-चार जून को सुबह छह बजे खोले जाएंगे स्ट्रांग रूम 

मतगणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां कर ली गई है। नतीजे पारदर्शिता के और जल्दी सामने आए इसके लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्थाएं की गई है-राकेश कुमार पटेल, एडीएम।

ये भी पढ़ें- कासगंज: तापमान मे गिरावट के बाद भी नहीं झुलसा देने वाली गर्मी से राहत, बाजारों में पसर रहा सन्नाटा

ताजा समाचार