हरिद्वार: जबलपुर में प्रेमिका के पिता और भाई को कुल्हाड़ी से काटने वाला प्रेमिका को भी हरिद्वार छोड़ भागा

हरिद्वार, अमृत विचार। एमपी के जबलपुर में अपने प्रेमिका के साथ मिलकर उसके पिता और भाई को कुल्हाड़ी से काट डालना वाला वांछित अभियुक्त अब अपनी प्रेमिका को भी हरिद्वार छोड़ भाग गया।
मामले की कलई तब खुली जब मंगलवार की रात एक नाबलिग नगर कोतवाली के पास स्थित महिला जिला अस्पताल के पास संदिग्ध अवस्था में घूमती हुई दिखाई दी। नाबालिग को कोतवाली हरिद्वार लाकर पूछताछ की गई। तब उसने बताया कि वह अपने प्रेमी मुकुल के साथ हरिद्वार आयी थी जो कुछ सामान लेने के बहाना बनाकर उसे छोड़कर चला गया।
दो महीने से वे दोनों साथ घूम रहे थे। किशोरी ने यह भी जानकारी दी कि कथित प्रेमी ने मार्च माह में जबलपुर में उसके पिता और भाई की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद लगभग दो महीने से वह उसे अपने साथ घुमा रहा था।
नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि जबलपुर पुलिस से सम्पर्क करने पर पता चला कि मुकुल कुमार पर कोतवाली सिविल लाइन जबलपुर में हत्या सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज है।