बदायूं: शव के अंतिम संस्कार करने आए युवक की गंगा में डूबकर मौत, मचा कोहराम

मंगलवार को ग्रामीणों के साथ शव के अंतिम संस्कार में आए थे जुनइया निवासी जितेंद्र

बदायूं: शव के अंतिम संस्कार करने आए युवक की गंगा में डूबकर मौत, मचा कोहराम

कछला, अमृ़त विचार: शव यात्रा के साथ आया युवक स्नान करने के लिए गंगा में चला गया। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबता देखकर घाट पर मौजूद गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी। तकरीबन एक घंटे के बाद युवक का शव बरामद हो गया।

कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव जुनइया निवासी एक युवक की मौत हो गई थी। उसके परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव कछला स्थित गंगा घाट आए थे। शव यात्रा में गांव निवासी जितेंद्र (22) पुत्र नौरंगी लाल भी शामिल हुए। शव के अंतिम संस्कार के बाद जितेंद्र गंगा स्नान करने लगे। गंगा के जलस्तर में सोमवार से हुई अचानक बढ़ोत्तरी की वजह से वह पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके और डूबने लगे।

घाट के दुकानदारों ने देखा तो गोताखोरों को आवाज लगाकर गंगा में भेजा। तब तक जितेंद्र गंगा में डूब गए। सूचना पर कछला चौकी इंचार्ज हरवीर सिंह घाट पर पहुंचे। कुछ और गोताखोरों को बुलाकर युवक की तलाश कराई। तकरीबन एक घंटे के बाद शव गंगा से बरामद हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें- बदायूं: बिसौली विधायक के खिलाफ दर्ज मुकदमे में बहस हुई पूरी, पांच जून को आएगा फैसला