ऋषिकेश: गरुड़ चट्टी के पास दो स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर सीधे खाई में गिरे, एक की मौत

ऋषिकेश: गरुड़ चट्टी के पास दो स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर सीधे खाई में गिरे, एक की मौत

ऋषिकेश, अमृत विचार। नीलकंठ रोड पर एक बड़ा हादसा हो गया। गरुड़ चट्टी के पास दो स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर सीधे खाई में गिर गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा व्यक्ति घायल बताया जा रहा है, जिसको ऋषिकेश एम्स में उपचार के लिए भेजा गया है। घायल का उपचार जारी है।

थाना लक्ष्मण झूला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गरुड़ चट्टी से लगभग 500 मीटर आगे नदी की तरफ एक स्कूटी गिरी हुई है। दुर्घटनास्थल पर एक व्यक्ति नीचे गिरा हुआ दिखाई दे रहा था। मौके पर तुरंत जल पुलिस और स्थानीय पुलिस पहुंची तो देखा तो नदी किनारे एक स्कूटी संख्या यूके 14जे/3045 पड़ी हुई थी। उसके पास दो व्यक्ति भी पड़े हुए थे। दोनों को गंगा में राफ्टिंग करने वाले राफ्टिंग गाइड के द्वारा रेस्क्यू कर स्थानीय अस्पताल लक्ष्मण झूला लेकर आया गया। वहां चिकित्सकों द्वारा एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि घायल को हायर सेंटर एम्स उपचार के लिए रवाना किया गया।

घायल का नाम संधीर कुमार फोगाट पुत्र प्रमोद चौधरी, निवासी ग्राम इंद्रीपुर पोस्ट पीपला भोला रोड मेरठ उम्र 26 वर्ष बताया गया है। मृत व्यक्ति का नाम मुकेश सिंह पयाल पुत्र वीरेंद्र सिंह बयान निवासी अमडी तली नीलकंठ थाना लक्ष्मण झूला, उम्र 40 वर्ष बताया जा रहा है।