बहराइच :  पिकअप से जा रहे सरकारी खाद्यान्न को पुलिस ने पकड़ा

कैसरगंज बिक्री के लिए जा रहा था खाद्यान्न,

बहराइच :  पिकअप से जा रहे सरकारी खाद्यान्न को पुलिस ने पकड़ा

जरवल, बहराइच, अमृत विचार। जिले के नासिरगंज से सरकारी गल्ले का खाद्यान्न पिकअप वाहन से कैसरगंज में कालाबाजारी के लिए जा रहा रहा था। लेकिन पुलिस ने जांच के दौरान पकड़ लिया। जांच के लिए पूर्ति निरीक्षक को सूचना दी गई है।

सरकार द्वारा खाद्यान्न वितरण में घटतौली रोकने के लिए नए नए नियम बनाए जा रहे हैं। लेकिन कोटेदार हर नियम का तोड़ निकाल सरकारी गल्ले की कालाबाजारी करने से नहीं चूक रहे हैं। कुछ यही स्थिति शनिवार को देखने को मिली। जरवल विकास खंड के नासिरगंज से कोटेदार पूजा मिश्रा के यहां से खाद्यान्न पिकअप वाहन से खाद्यान्न  कैसरगंज भेजा गया।

पिकअप वाहन चालक खाद्यान्न लेकर जरवल चौकी के निकट पहुंचा तो पुलिस ने जांच की। जरवल चौकी इंचार्ज राघवेंद्र प्रताप सिंह ने पिकअप चालक से खाद्यान्न लाने और कहां ले जाने का कारण पूछा तो उसने बताया कि कोटेदार पूजा मिश्रा के यहां का अनाज है।

वह कैसरगंज ले जा रहा है चालक गुलजारी ने बताया कि उसे या नहीं मालूम था कि बोरे में सरकारी अनाज है। पूछताछ में चालक ने बताया कि सरकारी खाद्यान्न कोटेदार के द्वारा कैसरगंज में बेचा गया है जिसे वह लेकर जा रहा था। चौकी इंचार्ज ने जांच के लिए जरवल के पूर्ति निरीक्षक को जानकारी दी है। पूर्ति निरीक्षक ने जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

Kanpur: यूपीसीडा और IIT के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के बीच समझौता, सुरक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर की निगरानी में होगी मदद
Shahjahanpur News : मां मायके गई तो पिता ने 4 बच्‍चों को उतारा मौत के घाट, खुद भी क्यों दी जान
लखनऊ: सिल्वर अपार्टमेंट की पार्किंग में लगी आग, 7 टू व्हीलर और 4 कारें जली, 6 लोग सुरक्षित निकाले गए
बांग्लादेश का स्वतंत्रता दिवस हमारे साझा इतिहास का प्रमाण: PM मोदी ने मोहम्मद यूनुस को लेखा पत्र
रामजीलाल सुमन के आवास हुए हमले के विरोध में पल्लवी पटेल ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने लिया हिरासत में
बीजॉय नाम्बियार की अगली फिल्म में दिखेगा आदर्श गौरव का नया अवतार, देखें क्या बोले एक्टर