Etawah Accident: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर वाहन से टकराई कार...रिटायर्ड आर्मी जवान की पत्नी की मौत
इटावा में सड़क हादसे में आर्मी जवान की पत्नी की मौत
इटावा, अमृत विचार। नेपाल से कार में परिवार को लेकर लौट रहे रिटायर्ड आर्मी जवान की कार हादसे का शिकार हो गई। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ऊसराहार क्षेत्र में कठौतिया के पास हुए हादसे में उनकी पत्नी की मौत हो गयी। जबकि कार चला रहे बेटी और मां घायल हो गई। हादसा आगे चल रहे वाहन में टकराने से हुआ।
आगरा थाना ताजगंज क्षेत्र में केशरगंज शेखर गार्डन में रहने वाले सनोज सिंह एक महीने पहले आर्मी से रिटायर्ड हुए थे। अपनी कार में वह मां चंद्रा सेंगर, पत्नी कामिनी, बेटी साक्षी को बैठाकर नेपाल घूमने गये थे। वह मंगलवार को नेपाल से चले थे और बुधवार की सुबह उनकी कार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस के ऊसराहार क्षेत्र में स्थित कठौतिया के पास पहुंची थी कि तभी अचानक आगे चल रहे किसी अज्ञात वाहन से जाकर टकरा गई।
वाहन से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जाकर चढ़ गई और हादसा हो गया। जानकारी पर चौकी इंचार्ज जगराम सिंह व यूपीडा की टीम पहुंची और कार में फंसे परिवार को बाहर निकाला। सनोज सिंह, मां चंद्रा व बेटी साक्षी को आसानी से निकाल लिया गया, लेकिन उनकी पत्नी कामिनी कार में बुरी तरह दब गई। जैसे-तैसे उनको निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। जबकि अन्य तीनों लोग घायल हुये थे। घायलों को आनन फानन में एंबुलेंस के जरिये सैफई ट्रामा सेंटर भेजा गया।
यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह ने बताया कि कार आगे जा रहे किसी अज्ञात वाहन से टकराई। सभी घायलों की हालत अब ठीक है। हादसे में महिला की मौत हो गयी है, शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है।
ये भी पढ़ें- Etawah: बुलेट बाइक पर बैठकर बनाई रील...सोशल मीडिया में हो गई वायरल, पुलिस ने किया 16 हजार का चालान, देखें- VIDEO