आपकी एक ID से कितनी चल रहीं SIM?, कमाल की  है ये वेबसाइट...एक क्लिप पर करें बंद

आपकी एक ID से कितनी चल रहीं SIM?, कमाल की  है ये वेबसाइट...एक क्लिप पर करें बंद

आपका सिम कार्ड खो गया है या आपके पास कई सिम कार्ड हैं, इनमें से किसी भी सिम को बंद कराना चाहते हैं। इस सरकारी  Website की हेल्प से आप घर बैठे सिम कार्ड को मैनेज कर सकते हैं और चाहें तो सिर्फ एक क्लिक में अपने किसी सिम कार्ड को बंद भी कर सकते हैं। 

आज हम आपको जिस सरकारी Website के बारे में बताने जा रहे हैं, इसके बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है। इस वेबसाइट का नाम Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection (TAFCOP) है। भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) के द्वारा इसे संचालित किया जाता है। 

इस वेबसाइट पर जाकर आप अपने सिम कार्ड से संबंधित जानकारी लें सकते हैं। जैसे कि सिम कार्ड को जारी करने की तारीख आदि। इसके साथ ही इस वेबसाइट से आप यह भी जान पाएंगे कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड चल रहे हैं। इसके अलावा आप यहां पर अपने सिम कार्ड से संबंधित शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। 

अपने सिम कार्ड को कैसे बंद करें?
यदि आपका सिम कार्ड खो गया है या किसी अनचाहे सिम कार्ड को बंद करना चाहते हैं, तो आप नीचे दी गई जानकारी को फॉलो करें।

1. सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप पर Website https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/ पर जाएं। इस में Login पर क्लिक करें।

2. इसके बाद आपको आधार नंबर और जन्मतिथि दर्ज करने को कहेगा। इसमें अपनी सही जानकारी भरकर Generate OTP पर क्लिक करें। 

3. प्राप्त OTP को दर्ज कर Login पर क्लिक करें। 

4. वेबसाइट पर लॉगिन होने के बाद आप सभी उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। 

5. इसके बाद Deactivate SIM को सेलेक्ट करके Submit बटन पर क्लिक कर दें। आपका सिम कार्ड 24 घंटे के भीतर बंद  हो जाएगा। 

ध्यान दें:
यदि आपने सिक कार्ड का नंबर किसी बैंक खाते या किसी अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं में दर्ज कराया हुआ है तो उसे संबंधित सर्विस प्रोवाइडर को सूचित करके अवश्य बदलवा लें।

यह भी पढ़ें- अब वॉट्सऐप पर मिलेगा ये खास फीचर, स्टेटस पर शेयर कर पाएंगे 1 मिनट तक का वीडियो