रुद्रपुर: औद्योगिक क्षेत्र में खड़े ट्रकों से डीजल चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश
.jpg)
रुद्रपुर, अमृत विचार। औद्योगिक आस्थानों में खड़े होने वाले ट्रकों से डीजल चुराने वाले गैंग का सिडकुल पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने जहां दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सौ लीटर डीजल बरामद किया है। वहीं आरोपियों के कब्जे से लग्जरी कार व तमंचा-चाकू भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है, जबकि दो फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
मंगलवार को खुलासा करते हुए एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके और एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि 20 मई को संजीव मुंजाल ने तहरीर देकर बताया था कि 12 मई को गाड़ी संख्या एनएन- 01एजी-1694 माल लोड करने के लिए पंतनगर स्थित सिडकुल गया था और चालक ने ट्रक को कंपनी गेट के सामने खड़ा कर सो गया। बताया कि 13 मई की रात्रि ढाई बजे डस्टर कार संख्या यूके-07 एमएस-9699 पर सवार बदमाशों ने गाड़ी की टंकी तोड़कर 400 लीटर डीजल चोरी कर लिया।
मामले की तहरीर आने के बाद तत्काल पंतनगर थानाध्यक्ष राजेंद्र डांगी और सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाई गई और 20 मई को सूचना मिली कि कार सवार बदमाश पुन:घटना को अंजाम देने की फिराक में है। जिस पर पुलिस ने रुद्रपुर ब्लॉक रोड पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान कार में सवार बदमाश पुलिस को देखकर गाड़ी मोड़ने लगे तो पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवारों को दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम बिशारत नगर बिलासपुर यूपी निवासी जितेंद्र सिंह और नूर मोहम्मद बताया। उन्होंने बताया कि वह अपने साथी सर्वजोत सिंह उर्फ साबा व गुरजोत सिंह निवासी बिलासपुर यूपी के साथ मिलकर डीजल चोरी की घटना को अंजाम देते हैं और डीजल चुराने के बाद यूपी ट्रांसपोर्ट ले जाकर बेच देते हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया सौ लीटर डीजल व 315 बोर का तमंचा व धारदार चाकू बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।