Kanpur: तपिश और लू के थपेड़ों से लोग बेचैन, 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया अधिकतम पारा, इस दिन से चालू होगा नौतपा...
कानपुर, अमृत विचार। शहर में मंगलवार को भी तपिश और लू से लोग हलकान रहे। मौसम विभाग ने 25 मई तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से अधिक है। मौसम वैज्ञानिकों ने बुजुर्ग, बच्चों व रोगियों को दोपहर में घर से बाहर निकलने में बचाव की सलाह दी है।
हवा की गति औसत से तेज 5.6 किलोमीटर प्रति घंटा रही। लू के गर्म थपेड़ों से लोग परेशान रहे। शहर में गर्मी की वजह से आम जनजीवन प्रभावित रहा। बाजारों में आम दिनों के मुकाबले कम खरीदार आए। कारोबारियों ने कहा कि अधिक गर्मी की वजह से आस-पास के जिलों से कम व्यापारी आ रहे हैं। सीएसए विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि 25 मई तक हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं। हालांकि वर्षा की कोई संभावना नहीं हैं। दिन के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस के उछाल के आसार हैं।
नौतपा 25 से शुरू होगा
ज्योतिषाचार्य पं. मनोज द्विवेदी ने बताया कि हिंदी पंचांग के अनुसार नौतपा 25 मई से शुरू होकर दो जून तक चलेगा। उन्होंने बताया कि ऐसी मान्यता है कि इन नौ दिन गर्मी का भयानक प्रकोप होता है।