लखनऊ : देश में रोजगार और विकास के मुद्दों पर वोट की चोट
वरिष्ठ नागरिकों में मतदान को लेकर रहा उत्साह, बीमारी की हालत में भी पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे मतदाता

फहीम उल्ला खान, लखनऊ। लखनऊ और मोहनलालगंज की सीट पर मतदान जारी है। शाम पांच बजे तक लखनऊ में 49.89% और मोहनलालगंज सीट पर 63.37 फीसदी मतदान हुआ है। सूत्रों की मानें तो प्रदेश के 14 सीटों पर लखनऊ में सबसे कम मतदान हुआ है। हालांकि, युवाओं से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों ने लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है। मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे मतदाताओं ने देश में रोजगार और विकास के मुद्दों पर अपना अमूल्य वोट दिया है।
लोकसभा प्रत्याशियों ने डाला वोट
गोमती नगर में स्कॉलर होम स्कूल मतदान केन्द्र पर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। मतदान करने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि अबकी बार एनडीए चार सौ पार अर्थात चार सौ से ज्यादा सीटें जीतने जा रहा है। लखनऊ के मतदाताओं से राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के विकास के लिए शत प्रतिशत मतदान कीजिए। कोई मतदाता मतदान करने से छूटना नहीं चाहिए। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह के साथ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद डॉ.दिनेश शर्मा, भाजपा के महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी मौजूद रहें। वहीं, मोहनलालगंज सीट से लोकसभा प्रत्याशी कौशल किशोर ने बूथ नंबर-14 कन्हैया माधोपुर में वोट डाला है। इसके साथ ही उनकी पत्नी ने भी मतदान किया।
धार्मिक मुद्दों को दरकिनार कर किया वोट
कृष्णानगर आजादनगर कॉलोनी निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर फौजिया इस्लाम अंसारी सोमवार सुबह भाई के साथ पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंची थी। बातचीत करने के दौरान अमृत विचार टीम को बताया कि मतदान में सहयोग न करना लोकतंत्र की हत्या करने के बराबर है। धार्मिक मुद्दों को दरकिनार कर उन्होंने भाई के साथ देश में रोजगार और विकास के मुद्दों को लेकर राजनीतिक पार्टी से जुड़े प्रत्याशी को वोट किया है। कहाकि कि वोट डालना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है, आप अपने बाकी काम बाद में करें लेकिन सबसे पहले वोट डालने आएं। अगर बिना वोट डाले सरकार को कोसता है, तो यहां गलती नागरिक की है। जब आपने ही अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सही प्रत्याशी को नहीं चुना, तो शिकायत किस बात की करेंगे। अगर आगे आप अपने जिले की तरक्की चाहते हैं तो तुरंत मतदान करने जाएं।
बीमारी की हालत में वोट डालने पहुंची
सराय माली खां निवासी प्यारे देवी की हालत में वोट डालने पहुंची। उनका बेटा मां को गोद में लेकर पोलिंग बूथ पर पहुंचा। वहीं, निराला नगर के सरस्वती शिशु मंदिर मतदान स्थल पर व्हील चेयर पर आए बुजुर्ग ने मतदान किया। गुरुनानक डिग्री कॉलेज में बने मॉडल बूथ में दिव्यांग अतुल निगम ने डाला वोट। इसके अलावा मलिहाबाद में व्हील चेयर पर 90 वर्षीय मूला देवी ने भी मतदान किया।
ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार
मलिहाबाद तहसील में लोधौसी गांव में पुल न बनने के कारण मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है। मतदाताओं का कहना है कि उनका मत सिर्फ विकास के मुद्दों पर है। क्षेत्र का यह आलम है, तो देश का क्या हाल होगा। हालांकि, बुद्धिजीवियों के समझाने पर नाराज मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं क्षेत्र के पोलिंग बूथ मेंआशीष गुप्ता पत्नी प्रीति गुप्ता के साथ मतदान करने पहुंचे। दंपति ने बताया कि जो सरकार देश मे रोजगार सहित आपसी भाई चारा को कायम रखेगी। एक मजबूत राष्ट्र की स्थापना करेगी उसी का आना ज़रूरी है।
देश बनाने के लिए मतदान
मलिहाबाद पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे जितेंद्र अवस्थी ने बताया कि देश को मजबूत बनाने के लिए उन्होंने अपना अमूल्य वोट दिया है। वहीं, मतदान केंद्र पर वोट डाल कर आए असीम जमाल खान ने बताया कि आपसी भाई-चारे को बढ़ने और धार्मिक राजनीति के विरोध में मतदान किया है। कहाकि धार्मिक मुद्दों से जनता को भटकाया जाता है। जिससे देश का विकास होना संभव नहीं है। समाज सेवी यूसुफ ने बताया कि देश के साथ-साथ उनके क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था और बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए मतदान किया। वही मलिहाबाद की रहने वाली सानिया खान ने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया है।
नए मतदाताओं में उत्साह की लहर
इंदिरानगर के पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे मतदाता दीपक ने बताया कि उनको वोट देश की अंतरिक सुरक्षा को लेकर है। उन्होंने कहाकि सुरक्षा बेहतर होगी तभी परिवार सुरक्षित रहेगा। वहीं मधु बाजपेई ने बताया कि जो देश को शिखर पर लेकर जाएगा। वही हमारा परिवार है। वोट डालकर आई अनुष्का यादव ने बताया कि उन्होंने वोट ऐसी सरकार को दिया है, जो दिलाये रोजगार लिए न कि रोजगार देने के वादे करे। मतदाता अंजना शर्मा ने बताया कि भारत स्वच्छ, विकसित और मजबूत रहे यही उनके वोट कर सही उपयोग है। इसके साथ ही युवाओं को नौकरी के साथ व्यवसाय में सरकार मदद करे। रोजगार की कमी से युवा पीढ़ी डिप्रेशन का शिकार है। युवाओं को बचाने के लिए रोजगार के साधन बढ़ाने की जरूरत है।
- शाम 6 बजे तक का कुल वोटिंग प्रतिशत 56.64 प्रतिशत रहा
- लखनऊ का 52.03 प्रतिशत और मोहनलालगंज अ0जा0 का 62.53 प्रतिशत रहा।
लोक सभा 35 लखनऊ का विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत
171 पश्चिम 54.23
172 उत्तर 51.48
173 पूर्व 52.24
174 मध्य 52.42
175 कैंट 49.28
कुल प्रतिशत 52.03%
लोक सभा 34 मोहनलालगंज अ0जा0 का विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत
152 सिधौली 66.49
168 मलिहाबाद 63.90
169 बीकेटी 65.68
170 सरोजनीनगर 54.44
176 मोहनलालगंज 66.30
कुल प्रतिशत 62.53%
आज तक जो पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए है उसमे लोक सभा 34 मोहनलालगंज अ0जा0 3653, लोक सभा 35 लखनऊ में 5511, उप निर्वाचन 173 लखनऊ पूर्व में 1166