Malaysia Masters : मलेशिया मास्टर्स में खिताब का सूखा खत्म करने उतरेंगी पीवी सिंधु

Malaysia Masters : मलेशिया मास्टर्स में खिताब का सूखा खत्म करने उतरेंगी पीवी सिंधु

कुआलालम्पुर। ब्रेक से लौटी पीवी सिंधु पेरिस ओलंपिक से पहले यहां मंगलवार से शुरू हो रहे मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत दर्ज करके अपना मनोबल ऊंचा करने के इरादे से उतरेगी। पूर्व विश्व चैम्पियन सिंधू ने उबेर कप और थाईलैंड ओपन में भाग नहीं लिया। अब वापसी करते हुए उनका लक्ष्य इस बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट में महिला एकल में अच्छा प्रदर्शन करने का होगा। 

वह पिछले साल अक्टूबर में घुटने की चोट से उबरने के बाद से फॉर्म में नहीं है। ओलंपिक में रजत और कांस्य पदक जीत चुकी सिंधू का रिटर्न पहले की तरह नहीं रहा है और कई करीबी मुकाबले वह हार गई हैं। वह छह प्रतिस्पर्धाओं में से दो में ही क्वार्टर फाइनल तक पहुंच सकी हैं । पिछली बार वह 2022 सिंगापुर ओपन में खिताब जीती थी। पहले दौर में उनका सामना स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर से होगा । इस टूर्नामेंट में एंग सि यंग, चेन यू फेइ, अकाने यामागुची और कैरोलिना मारिन जैसे सितारे भाग नहीं ले रहे हैं।

पीवी सिंधु का सामना युवा खिलाड़ियों से होगा जो पहले भी उन्हें परेशान कर चुके हैं। अष्मिता चालिहा, आकृषि कश्यप और मालविका बंसोड भी अच्छे नतीजे देना चाहेंगी। पुरूष वर्ग में किरण जॉर्ज अकेले भारतीय हैं जो जापान के ताकुमा ओबायाशी से पहला मैच खेलेंगे। थाईलैंड ओपन चैम्पियन सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी यह टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं। पुरुष युगल में कृष्णा प्रसाद गारागा और साई प्रतीक के की जोड़ी उतरेगी। मिश्रित युगल में बी सुमीत रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी के अलावा सतीश कुमार के और आद्या वरियाथ खेलेंगे।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : मेजबान के खिताब नहीं जीत पाने का कलंक धोने उतरेगा वेस्टइंडीज

ताजा समाचार

पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार, प्रार्थना सभा में शामिल हुए हजारों लोग, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि
आपसी सहमति से तलाक याचिका दाखिल करना अलगाव अवधि को खारिज नहीं करता: हाईकोर्ट
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल मुनीर ने फिर से ‘दो-राष्ट्र सिद्धांत’ पर दिया जोर, जानें क्या कहा...
रायबरेली: पेशी पर आए कैदी ने महिला सिपाही को पीटा, मुकदमा दर्ज
पहलगाम हमले पर मोदी का रवैया उचित नहीं, खरगे बोले- चुनावी भाषण के बजाय उन्हें देश को सच्चाई से अवगत कराना था....
पहलगाम हमले में मारे गये लोगों को अखिलेश यादव ने बताया ''शहीद'' कहा- सरकार के फैसलों के साथ पूर देश खड़ा है