MJPRU: मूल्यांकन के दौरान नाश्ते में देरी पर शिक्षकों का विरोध

MJPRU: मूल्यांकन के दौरान नाश्ते में देरी पर शिक्षकों का विरोध

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में मूल्यांकन केंद्र पर शिक्षकों ने रविवार को नाश्ता देरी से पहुंचने और सही न मिलने पर सह केंद्र प्रभारी से नाराजगी जताई। शिक्षक भोजन की मांग कर रहे थे, जबकि सह केंद्र प्रभारी ने कहा कि 60 रुपये में भोजन और दो समय का नाश्ता मुश्किल है। एक शिक्षक ने बताया कि सुबह का नाश्ता दोपहर में पहुंचा। उसमें भी चाय खराब थी। इसकी वजह से शिक्षकों ने विरोध किया। 

जानकारी के मुताबिक मूल्यांकन केंद्रों पर नाश्ते के लिए करीब पांच साल पहले धनराशि तय हुई थी, इसके बाद से इसमें बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. अमित सिंह ने बताया कि दो समय के नाश्ते के लिए शुल्क निर्धारित है। यदि कोई दिक्कत आई है तो इसका समाधान किया जाएगा।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: सीओ ने पीड़ित चौकीदार का दर्ज किया बयान, पूरे घटनाक्रम के बारे में की पूछताछ