Unnao: तालाब हो रहे नेस्तनाबूत, धूल उड़ने से मवेशी पानी को रहे तरस, सरकार की योजना पर अधिकारी नहीं कर रहे अमल

सरकार की योजना पर अधिकारी नहीं कर रहे अमल

Unnao: तालाब हो रहे नेस्तनाबूत, धूल उड़ने से मवेशी पानी को रहे तरस, सरकार की योजना पर अधिकारी नहीं कर रहे अमल

उन्नाव, अमृत विचार। सरकार ने गांव में जानवरों के पेयजल व जल संचय के लिये मॉडल तालाब बनवाये थे। क्षेत्र के अधिकांश तालाब सूखे पड़े हुये हैं और उनमें धूल उड़ रही है। ऐसी चिलचिलाती धूप में बेजुवान किसी से कह नहीं सकते लेकिन वह बिना पानी के व्याकुल होकर घूमते हैं। वहीं क्षेत्र में जो भी तालाब और पानी से भरी जगह थी, उसको लोगों ने पाट कर कब्जा कर लिया। जिससे क्षेत्र में तालाब न के बराबर बचे हैं।

गंगाघाट क्षेत्र में ब्लॉक सिकंदरपुर कर्ण व सिकंदर पुर सरोसी का ज्यादातर हिस्सा आता है। सरोसी ब्लॉक के ग्राम सभा सरैयां, पिंडोखा, सन्नी सरांय, बेहटा, शंकरपुर सरांय, देवारा कलां, देवारा खुर्द में तमाम तालाब खुदवाये गये थे। जो शो पीस बने हुये हैं। सरकारी योजना से धन आता है लेकिन इनमें पानी नहीं भरा जाता है। ऐसी गर्मी में क्षेत्र में लगभग सभी तालाब सूखे पड़े हुये हैं।

इसी तरह कर्ण ब्लॉक के कटरी पीपरखेड़ा, मझरा पीपरखेड़ा, मझरा पीपरखेड़ा एहतमाली, रजवाखेड़ा, कर्मी बिझलामऊ, घोंघी, पोनी आदि ग्राम सभाओं में लाखों की लागत से तालाब खुदवाये गये लेकिन यहां भी सभी तालाब सूखे पडे़ हुये हैं। मवेशी पानी के लिये दर दर भटकते रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मवेशियों को पानी न मिलने से हालत बिगड़ रही है। वहीं मझरा पीपर खेड़ा के भूमि संख्या नान जेड ए है।

इसमें तालाब और सरकारी जमीन दर्ज है। इसी भूमि संख्या पर मरहला चौराहे के ठीक बगल में दशकों पुराना तालाब हुआ करता था। जहां लोग सिंघाड़े बोया करते थे। इतना ही नहीं गर्मियों के दिनों में जानवर पानी पीते थे। जिन्हें धीरे-धीरे पाटा जा रहा है। वहां पर पालिका की ओर से 39 लाख की लागत से मल्टी कॉम्पलेक्स बनाया जा रहा है। जिस कारण पानी के लिये बुजवानों के लिये इधर उधर भटकना पड़ रहा है।

मॉडल तालाब हुये नेस्तनाबूत

सरकार ने लाखों रुपये की लागत से ग्राम सभाओं में मॉडल तालाब बनवाये थे। जिनमें सीढ़ियां और आस पास पिलर गायब हैं, चोर इंगल तक चुरा ले गये हैं। जो देख रेख के अभाव में ऐसा हुआ है।

नरबीजपुर के छह तालाब सूखे

नरबीजपुर गांव में छह तालाब बने हुये हैं। जिसमें सभी सूखे पड़े हुये हैं। ऐसे में पड़ रही भीषण गर्मी में पानी के लिये मवेशी इधर उधर भटक रहे हैं।

बोले जिम्मेदार

चुनाव के चलते व्यस्तता रही है, ब्लॉक क्षेत्र के मॉडल तालाब में पानी न होने की जानकारी मिली है। जल्द ही सभी तालाबों में पानी भरवाया जायेगा- फहद खान, बीडीओ सिकंदरपुर सरोसी

बोले प्रधान

पहले तालाबों को भरवाने के लिये पैसे आते थे। इधर पैसे नहीं आ रहे हैं। जिस कारण तालाब सूखे पड़े हुये हैं। ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को पानी भरवाने के लिये अवगत कराया गया है।- नन्हकऊ साहू, प्रधान देवारा कलां

ये भी पढ़ें- Unnao News: वाटर कूलर खराब, पालिका कर्मियों को नहीं मिल रहा ठंडा पानी