Bareilly News: ट्रेनों में खराब हो रहे AC, गर्मी से यात्री बेहाल

Bareilly News: ट्रेनों में खराब हो रहे AC, गर्मी से यात्री बेहाल

बरेली, अमृत विचार: गर्मी में ट्रेनों के अंदर एसी में खराबी आने की शिकायतें बढ़ गई हैं। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। हर रोज बरेली जंक्शन पर एसी से जुड़ी आधा दर्जन शिकायतें कंट्रोल रूम में पहुंच रही हैं। भरपूर किराया देने के बाद भी एसी कोच में यात्रियों को गर्मी से रहात नहीं मिल रही है। अफसरों के अनुसार शिकायतों पर ट्रेन एंड लाइटिंग विभाग का ऑनबोर्ड स्टॉफ समस्या का निस्तारण करता है। ऑनबोर्ड स्टाफ समस्या दूर नहीं कर पाता है तो स्टेशन पर मौजूद स्टाफ मामले को देखता है।

एसी कोचों की अलग-अलग श्रेणियों में स्लीपर के मुकाबले तीन से पांच गुना अधिक किराया यात्रियों से लिया जाता है, लेकिन कई बार तो ट्रेन के गंतव्य से चलने के बाद ही एसी में समस्या आ जाती है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी होती है। बीते सप्ताह राजधानी एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में एसी खराब हो गया था। इसपर यात्रियों हंगामा किया था। बरेली जंक्शन पर कोच को ही बदलना पड़ा था। 

वहीं दूसरी ट्रेनों में भी हर दिन एक्स से लेकर कंट्रोल रूम तक एसी खराब होने की शिकायतों की भरमार है, रेल प्रशासन इस समस्या को दूर करने में नाकाम साबित हो रहा है। बरेली जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रेन एंड लाइटिंग विभाग की ओर से ऐसी शिकायतों का निस्तारण किया जाता है।

पुराने आईसीएफ कोच बढ़ा रहे दिक्कत
ट्रेनों का संचालन आईसीएफ और एलएचबी कोच के साथ किया जा रहा है। एलएचबी की तुलना में पुराने हो चुके आईसीएफ कोच में एसी खराब होने की शिकायतें आ रही हैं। इनमें कम कूलिंग की शिकायतें सबसे ज्यादा हैं।

जंक्शन से इन ट्रेनों में चलता है एसी स्टाफ
आला हजरत, बरेली-वाराणसी, मुगलसराय, इंटरसिटी, लोकमान्य तिलक टर्मिनस और महाकाल एक्सप्रेस में एसी स्टाफ चलता है।

एक्स पर आईं शिकायतें
केस-1: 14318 लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस में सफर कर रहे कल्याण कुमार नाम के यात्री ने एक्स पर बताया कि बी-1 कोच में एसी काम नहीं कर रहा है।

केस-2
14312 आला हजरत एक्सप्रेस में सफर कर रहे अभिषेक सैनी ने एक्स पर बताया कि कोच बी-5 में एसी नहीं चल रहा है। एसी को ठीक कराया जाए।

केस-3
04311 समर स्पेशल ट्रेन में सफर कर रहे प्रबोध ने शिकायत करते हुए कहा कि हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस में एसी ठीक से काम नहीं कर रहा है। जिसकी वजह से यात्री परेशान हैं।

केस-4
प्रमोद कुमार नाम के यात्री ने बताया कि मसूरी एक्सप्रेस के बी-2 कोच में सफर कर रहे थे, लेकिन सफोकेशन होने के कारण सफर बीच रास्ते में रोक दिया। इस शिकायत पर एसी स्टाफ को निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें- बरेली: सेना का बताया जवान और सोफा खरीदने के बहाने ठग लिए 72 हजार, रिपोर्ट दर्ज