हल्द्वानी: Heat Wave से अभी राहत नहीं...21 मई के बाद राहत मिलने के आसार

हल्द्वानी: Heat Wave से अभी राहत नहीं...21 मई के बाद राहत मिलने के आसार

हल्द्वानी, अमृत विचार। उष्ण लहर (हीट वेव) की वजह से कुमाऊं के मैदानी इलाके तप रहे हैं। न्यूनतम तापमान में भी उछाल आया है और रात को भी गर्मी का अहसास हो रहा है। दिन में तेज धूप के साथ ही गर्म हवाओं से लोग परेशान हैं। हाल-फिलहाल राहत की भी उम्मीद नहीं है।

शनिवार को हल्द्वानी में सुबह से ही गर्मी का असर रहा। सुबह आठ बजे के बाद ही धूप में खड़ा होना भी मुश्किल हो गया। पूर्वान्ह होने के साथ ही गर्मी का असर बढ़ने लगा। दिन भर गर्म हवाएं चलतीं रहीं। उष्ण लहर की वजह से मैदानी इलाके पूरी तरह से तप रहे हैं। रात को भी लोगों को चैन नहीं मिल रहा है।

अधिकतम तापमान लगातार चौथे दिन भी 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया और 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान में भी उछाल आया है और यह 26 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार अभी 21 मई तक उष्ण लहर से राहत नहीं मिलेगी। तापमान में इसी तरह से बढ़ोत्तरी होगी। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच जाएगा। मौसम विज्ञानी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि बारिश के कोई आसार नहीं है। मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी को झेलना ही होगा।

मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उष्ण लहर को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं गर्म हवाओं की चेतावनी दी गई है। पहाड़ों में भी तापमान में उछाल आया है। मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 29 और अल्मोड़ा में 35 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है। 

ताजा समाचार

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने स्थगित किए चुनाव, कहा-मूल समय-सीमा के अंदर प्रक्रिया पूरी करना असंभव 
हैवानियत की हद पार : तीसरे बेटी के जन्म लेते ही पत्नी की पिटाई कर जबरन जहर पिलाने की कोशिश
Kanpur: बरसात आते ही जूही पुल पर स्टॉर्म वॉटर हाउस बनाने की आई याद, फाइलों में दबा प्रोजेक्ट जिन्न की तरह निकला बाहर
मुरादाबाद : बिलारी में कीर्तन की तेज आवाज को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े, जमकर चले लाठी-डंडे...16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
होली पर विवाद का सीधा जवाब, सीएम योगी बोले- हिंदुओं से ज्‍यादा रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं मुस्लिम 
कांग्रेस के दो और विधायक सात दिन के लिए निलंबित, ओडिशा विधानसभा में की ‘अनुशासनहीनता’